{"_id":"693c70ed73065e98140d231e","slug":"dr-rajiv-gupta-had-complained-about-abhinav-singh-five-months-ago-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-147766-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: डॉ. राजीव गुप्ता ने अभिनव सिंह की पांच माह पहले की थी शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: डॉ. राजीव गुप्ता ने अभिनव सिंह की पांच माह पहले की थी शिकायत
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़ी लापरवाही... जीजा की डिग्री पर मेडिकल कॉलेज में कॉडियोलॉजिस्ट के पद तैनात था अभिनव
नियुक्ति के समय भी चयन समिति भी नहीं पकड़ पाई थी फर्जीवाड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। अभिनव सिंह के फर्जीवाड़े की शिकायत उनके जीजा डॉ. राजीव गुप्ता ने लगभग पांच माह पहले 20 जुलाई को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को मेल भेजकर की थी। उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। हालांकि, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य मयंक शुक्ला का कहना है कि शिकायत गलत आईडी पर भेजी गई थी। इस वजह से इसका संज्ञान नहीं लिया जा सका।
मेडिकल कॉलेज में जीजा की डिग्री पर चिकित्सक बना इंजीनियर अभिनव सिंह के मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एनसीडी सेल में कार्डियो एवं जनरल मेडिसिन के पद पर उनकी नियुक्ति लगभग तीन साल पहले की गई थी। स्वास्थ्य विभाग की चयन समिति भी फर्जीवाड़े को नहीं पकड़ गई थी।
अमेरिका से डॉ. राजीव गुप्ता ने यह की थी शिकायत
अमेरिका के बेल्टन, टेक्सास निवासी डाॅ. राजीव गुप्ता ने पांच माह पहले 20 जुलाई को एनएमसी (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) से शिकायत की थी। इसमें पहचान चोरी करने का आरोप लगाया था। बताया था कि उन्होंने 17 फरवरी 1993 को उन्होंने कोलकाता के मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी। 19 अप्रैल 1993 को उन्हें रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिला। 1993-96 तक एएमयू से मेडिसिन में एमडी किया। 1997-1998 में एएमयू में रजिस्ट्रारशिप की और फिर 1999 में अमेरिका आ गए। तब से यहीं हैं। वह इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट और यूएसए के नागरिक भी हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि अभिनव सिंह नाम का एक आदमी उनकी पहचान का इस्तेमाल कर रहा है। उनकी डिग्री के सहारे ललितपुर और खुरई (मध्य प्रदेश) में चिकित्सक के तौर पर प्रैक्टिस कर रहा है। इसकी पुष्टि उसकी साली डॉ. शेफाली सिंह की एक परिचित ने की, जो मुजफ्फरनगर (उप्र) में रहती है।
डॉ. राजीव ने ईमल में लिखा था - अभिनव सिंह उनकी पत्नी का रिश्तेदार है। वह जानता है कि मैं यूएस में हूं। जब मैंने नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन देखा तो पाया कि यह एक ईमेल guptarajjv13@ gmail.com से जुड़ा है। यह मेरा ईमेल नहीं है। मैंने कभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। इस फर्जी डॉक्टर से मरीज़ों को नुकसान पहुंचने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएं। इस आदमी का आपराधिक रिकॉर्ड भी है और कुछ साल पहले वह जेल भी गया था।
Trending Videos
नियुक्ति के समय भी चयन समिति भी नहीं पकड़ पाई थी फर्जीवाड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। अभिनव सिंह के फर्जीवाड़े की शिकायत उनके जीजा डॉ. राजीव गुप्ता ने लगभग पांच माह पहले 20 जुलाई को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को मेल भेजकर की थी। उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। हालांकि, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य मयंक शुक्ला का कहना है कि शिकायत गलत आईडी पर भेजी गई थी। इस वजह से इसका संज्ञान नहीं लिया जा सका।
मेडिकल कॉलेज में जीजा की डिग्री पर चिकित्सक बना इंजीनियर अभिनव सिंह के मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एनसीडी सेल में कार्डियो एवं जनरल मेडिसिन के पद पर उनकी नियुक्ति लगभग तीन साल पहले की गई थी। स्वास्थ्य विभाग की चयन समिति भी फर्जीवाड़े को नहीं पकड़ गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेरिका से डॉ. राजीव गुप्ता ने यह की थी शिकायत
अमेरिका के बेल्टन, टेक्सास निवासी डाॅ. राजीव गुप्ता ने पांच माह पहले 20 जुलाई को एनएमसी (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) से शिकायत की थी। इसमें पहचान चोरी करने का आरोप लगाया था। बताया था कि उन्होंने 17 फरवरी 1993 को उन्होंने कोलकाता के मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी। 19 अप्रैल 1993 को उन्हें रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिला। 1993-96 तक एएमयू से मेडिसिन में एमडी किया। 1997-1998 में एएमयू में रजिस्ट्रारशिप की और फिर 1999 में अमेरिका आ गए। तब से यहीं हैं। वह इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट और यूएसए के नागरिक भी हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि अभिनव सिंह नाम का एक आदमी उनकी पहचान का इस्तेमाल कर रहा है। उनकी डिग्री के सहारे ललितपुर और खुरई (मध्य प्रदेश) में चिकित्सक के तौर पर प्रैक्टिस कर रहा है। इसकी पुष्टि उसकी साली डॉ. शेफाली सिंह की एक परिचित ने की, जो मुजफ्फरनगर (उप्र) में रहती है।
डॉ. राजीव ने ईमल में लिखा था - अभिनव सिंह उनकी पत्नी का रिश्तेदार है। वह जानता है कि मैं यूएस में हूं। जब मैंने नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन देखा तो पाया कि यह एक ईमेल guptarajjv13
