{"_id":"693dc9fb0650f4c88a07cfaa","slug":"four-thousand-farmers-are-irrigating-their-crops-with-the-help-of-solar-energy-lalitpur-news-c-131-ltp1001-147828-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: सौर ऊर्जा की मदद से चार हजार किसान कर रहे फसलों की सिंचाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: सौर ऊर्जा की मदद से चार हजार किसान कर रहे फसलों की सिंचाई
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद में चार हजार से अधिक किसान सोलर पंपों से फसलों की सिंचाई कर रहे हैं। इनमें कृषि विभाग द्वारा किसानों को अनुदान पर आठ वर्ष में अब तक 3,773 सोलर पंप स्थापित किए गए हैं। जबकि, जनपद में 400 से अधिक सोलर पंप नेडा विभाग के माध्यम से भी स्थापित कराए गए हैं।
कृषि विभाग के अंतर्गत शासन की योजना के तहत किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए बिना बिजली से संचालित सोलर पंप उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बीते आठ वर्ष में अब तक लगभग 3,773 सोलर पंप किसानों को अनुदान पर उपलब्ध कराकर स्थापित कराए गए गए हैं। जबकि, नेडा विभाग की ओर से जनपद में बिजली कनेक्शन लिए 400 से अधिक किसानों को सोलर नलकूप संयोजन स्थापित कराए गए हैं। इस प्रकार चार हजार से अधिक किसान सौर ऊर्जा का उपयोग करके फसलों की सिंचाई कर रहे हैं। वहीं, जनपद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 200 और बाबू कल्याण सिंह योजना के अंतर्गत अब तक 135 सोलर स्ट्रीट लाइटों से गांव व बाजार रोशन हो रहे हैं।
-- -- -- -- -
सेालर पंप योजना में अब 568 टोकन हुए जनरेट
कृषि विभाग द्वारा इसी माह लागू की गई प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा एवं उत्थान महाभियान यानि पीएम कुसुम पंप योजना-2025-26 के लिए दो से दस हॉर्स पावर के सोलर पंप अनुदान पर देने की योजना लागू की गई है। इसके लिए इस बार कुल 1370 सोलर पंप वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत सभी श्रेणी के सोलर पंप के लिए किसानों द्वारा अब तक कुल 568 टोकन ऑनलाइन बनाए गए हैं। इस योजना में 15 दिसंबर तक आवेदन होने हैं। ऐसे में अब किसानों के पास आवेदन करने के लिए अब दो दिन का समय और बचा हुआ है।
Trending Videos
ललितपुर। जनपद में चार हजार से अधिक किसान सोलर पंपों से फसलों की सिंचाई कर रहे हैं। इनमें कृषि विभाग द्वारा किसानों को अनुदान पर आठ वर्ष में अब तक 3,773 सोलर पंप स्थापित किए गए हैं। जबकि, जनपद में 400 से अधिक सोलर पंप नेडा विभाग के माध्यम से भी स्थापित कराए गए हैं।
कृषि विभाग के अंतर्गत शासन की योजना के तहत किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए बिना बिजली से संचालित सोलर पंप उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बीते आठ वर्ष में अब तक लगभग 3,773 सोलर पंप किसानों को अनुदान पर उपलब्ध कराकर स्थापित कराए गए गए हैं। जबकि, नेडा विभाग की ओर से जनपद में बिजली कनेक्शन लिए 400 से अधिक किसानों को सोलर नलकूप संयोजन स्थापित कराए गए हैं। इस प्रकार चार हजार से अधिक किसान सौर ऊर्जा का उपयोग करके फसलों की सिंचाई कर रहे हैं। वहीं, जनपद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 200 और बाबू कल्याण सिंह योजना के अंतर्गत अब तक 135 सोलर स्ट्रीट लाइटों से गांव व बाजार रोशन हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेालर पंप योजना में अब 568 टोकन हुए जनरेट
कृषि विभाग द्वारा इसी माह लागू की गई प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा एवं उत्थान महाभियान यानि पीएम कुसुम पंप योजना-2025-26 के लिए दो से दस हॉर्स पावर के सोलर पंप अनुदान पर देने की योजना लागू की गई है। इसके लिए इस बार कुल 1370 सोलर पंप वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत सभी श्रेणी के सोलर पंप के लिए किसानों द्वारा अब तक कुल 568 टोकन ऑनलाइन बनाए गए हैं। इस योजना में 15 दिसंबर तक आवेदन होने हैं। ऐसे में अब किसानों के पास आवेदन करने के लिए अब दो दिन का समय और बचा हुआ है।
