{"_id":"69405affedd2ab2733026b6a","slug":"increased-number-of-eczema-and-psoriasis-patients-in-winter-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-147958-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: सर्दी में एग्जिमा व सोरायसिस के बढ़े मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: सर्दी में एग्जिमा व सोरायसिस के बढ़े मरीज
विज्ञापन
विज्ञापन
चर्म रोग विभाग में प्रतिदिन पहुंचे एग्जिमा के करीब 70 और सोयरासिस के चार से पांच मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद में बढ़ती ठंड और शुष्क हवाओं से त्वचा संबंधी समस्याएं बढ़ने लगी हैं। मेडिकल कॉलेज के चर्म रोग विभाग की ओपीडी में एग्जिमा और सोरायसिस और शरीर सूखने से खुजली के मरीज बढ़ गए हैं। एग्जिमा रोग के प्रतिदिन 60 से 70 मरीज आ रहे हैं। वहीं, सोरायसिस के चार से पांच और अन्य समस्याओं के मरीज पहुंच रहे हैं। चिकित्सक उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज के त्वचा रोग विभागाध्यक्ष डॉ. उत्कर्ष लाहौरिया ने बताया कि सर्दी में एग्जिमा और सोरायसिस की समस्या बढ़ जाती है। एग्जिमा से त्वचा पर लाल मोटे धब्बे, जिन पर सफेद रंग की पपड़ियां आ जाती हैं। इनमें खुजली होती है। खुजली करने पर खून निकलने लगता है। त्वचा सूखी व काली पड़ जाती है। सफेद रंग की पपड़ी निकलने लगती है।
इस तरह से प्रतिदिन 60 से 70 मरीज आ रहे हैं। इनमें अधिकांश महिलाएं हैं। वहीं, अब सोरायसिस के मरीज भी मिलने लगे हैं। इसमें त्वचा पर लाल रंग के चकत्ते या दाद जैसे दिखते हैं। त्वचा मोटी हो जाती है। इन मरीजों की संख्या चार से पांच हो गई है। वहीं, डेंड्रफ व फंगल इंफेक्शन के भी मरीज अधिक आ रहे हैं।
ओपीडी में मरीजाें की स्थिति
ओपीडी - 300 से 350
फंगल इंफेक्शन - 150 से 200
एग्जिमा - 60 से 70
स्कैबीज -30 से 35
सोयरासिस व अन्य - 45 से 50
इन बातों का रखें ध्यान
- शरीर को साफ रखें, गुनगुने पानी से नहाएं।
- शरीर पर नारियल तेल का इस्तेमाल करें।
- नहाने से पहले व बाद में तेल से मालिश करें।
- कास्टिक वाले साबुन का इस्तेमाल न करें।
- स्वच्छ व सूखे कपड़े पहनें, शरीर में पानी की कमी न होने दें।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद में बढ़ती ठंड और शुष्क हवाओं से त्वचा संबंधी समस्याएं बढ़ने लगी हैं। मेडिकल कॉलेज के चर्म रोग विभाग की ओपीडी में एग्जिमा और सोरायसिस और शरीर सूखने से खुजली के मरीज बढ़ गए हैं। एग्जिमा रोग के प्रतिदिन 60 से 70 मरीज आ रहे हैं। वहीं, सोरायसिस के चार से पांच और अन्य समस्याओं के मरीज पहुंच रहे हैं। चिकित्सक उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज के त्वचा रोग विभागाध्यक्ष डॉ. उत्कर्ष लाहौरिया ने बताया कि सर्दी में एग्जिमा और सोरायसिस की समस्या बढ़ जाती है। एग्जिमा से त्वचा पर लाल मोटे धब्बे, जिन पर सफेद रंग की पपड़ियां आ जाती हैं। इनमें खुजली होती है। खुजली करने पर खून निकलने लगता है। त्वचा सूखी व काली पड़ जाती है। सफेद रंग की पपड़ी निकलने लगती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस तरह से प्रतिदिन 60 से 70 मरीज आ रहे हैं। इनमें अधिकांश महिलाएं हैं। वहीं, अब सोरायसिस के मरीज भी मिलने लगे हैं। इसमें त्वचा पर लाल रंग के चकत्ते या दाद जैसे दिखते हैं। त्वचा मोटी हो जाती है। इन मरीजों की संख्या चार से पांच हो गई है। वहीं, डेंड्रफ व फंगल इंफेक्शन के भी मरीज अधिक आ रहे हैं।
ओपीडी में मरीजाें की स्थिति
ओपीडी - 300 से 350
फंगल इंफेक्शन - 150 से 200
एग्जिमा - 60 से 70
स्कैबीज -30 से 35
सोयरासिस व अन्य - 45 से 50
इन बातों का रखें ध्यान
- शरीर को साफ रखें, गुनगुने पानी से नहाएं।
- शरीर पर नारियल तेल का इस्तेमाल करें।
- नहाने से पहले व बाद में तेल से मालिश करें।
- कास्टिक वाले साबुन का इस्तेमाल न करें।
- स्वच्छ व सूखे कपड़े पहनें, शरीर में पानी की कमी न होने दें।
