{"_id":"693c6f9ce7546e1c74056ce4","slug":"link-roads-will-be-constructed-to-connect-the-hamlets-of-the-gram-panchayats-with-the-main-road-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-147786-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: ग्राम पंचायतों के मजरे को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए बनेंगे संपर्क मार्ग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: ग्राम पंचायतों के मजरे को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए बनेंगे संपर्क मार्ग
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी विकासखंडों में प्रारंभ हुआ सर्वे
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। विकासखंड स्तर पर ऐसे मजरों की तलाश की जा रही है, जहां से मुख्य मार्ग तक आने के लिए मार्ग नहीं है। इन सभी गांव में मनरेगा व राज्य वित्त के माध्यम से कार्ययोजना तैयार कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
जिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने ग्राम पंचायतों में चहुंमुखी विकास के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। पहले चरण में सभी ग्राम पंचायतों के ऐसे मजरों का सर्वे कराया जा रहा है, जहां पर संपर्क मार्ग नहीं हैं। इन सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कार्ययोजना तैयार कर मार्ग निर्माण कार्य एक साथ प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सर्वे करने के लिए खंड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए हैं।
जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है। इसमें 15वें वित्त की कार्ययोजनाओं को शामिल कराया जा रहा है। जिले में पहली बार यह अभिनव प्रयोग किया जा रहा है। अभी तक ग्राम पंचायतें मनमाने तरीके से कार्ययोजना तैयार कर कार्य कराती रही है, जिससे कार्य तो होता है लेकिन जिलास्तरीय पटल पर दिखाई नहीं देता है। साथ ही जनपद स्तर के अधिकारियों की निगरानी भी नहीं आता है। इसलिए एक साथ एक तरह के सभी ग्राम पंचायतों में कार्य कराने का निर्णय लिया गया है, जिससे इन कार्यों की जनपद स्तर से निगरानी हो सके।
वर्जन
जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में ऐसे मार्गों का सर्वे कराया जा रहा है, जिनके मजरों को ग्राम पंचायत से जोड़ने वाले मार्ग नहीं है। इन सभी मार्ग का निर्माण मनरेगा योजना से एक साथ कराया जाएगा। - सत्यप्रकाश, जिलाधिकारी
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। विकासखंड स्तर पर ऐसे मजरों की तलाश की जा रही है, जहां से मुख्य मार्ग तक आने के लिए मार्ग नहीं है। इन सभी गांव में मनरेगा व राज्य वित्त के माध्यम से कार्ययोजना तैयार कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
जिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने ग्राम पंचायतों में चहुंमुखी विकास के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। पहले चरण में सभी ग्राम पंचायतों के ऐसे मजरों का सर्वे कराया जा रहा है, जहां पर संपर्क मार्ग नहीं हैं। इन सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कार्ययोजना तैयार कर मार्ग निर्माण कार्य एक साथ प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सर्वे करने के लिए खंड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है। इसमें 15वें वित्त की कार्ययोजनाओं को शामिल कराया जा रहा है। जिले में पहली बार यह अभिनव प्रयोग किया जा रहा है। अभी तक ग्राम पंचायतें मनमाने तरीके से कार्ययोजना तैयार कर कार्य कराती रही है, जिससे कार्य तो होता है लेकिन जिलास्तरीय पटल पर दिखाई नहीं देता है। साथ ही जनपद स्तर के अधिकारियों की निगरानी भी नहीं आता है। इसलिए एक साथ एक तरह के सभी ग्राम पंचायतों में कार्य कराने का निर्णय लिया गया है, जिससे इन कार्यों की जनपद स्तर से निगरानी हो सके।
वर्जन
जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में ऐसे मार्गों का सर्वे कराया जा रहा है, जिनके मजरों को ग्राम पंचायत से जोड़ने वाले मार्ग नहीं है। इन सभी मार्ग का निर्माण मनरेगा योजना से एक साथ कराया जाएगा। - सत्यप्रकाश, जिलाधिकारी
