{"_id":"662045b7be92ccdc820975e4","slug":"notice-to-two-for-employing-workers-without-aadhaar-seed-in-mnrega-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-113423-2024-04-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: मनरेगा में बिना आधार सीड वाले श्रमिकों से काम कराने पर दो को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: मनरेगा में बिना आधार सीड वाले श्रमिकों से काम कराने पर दो को नोटिस
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। मनरेगा कार्यों में बिना आधार सीड वाले जॉब कार्डधारक श्रमिकों से काम कराने पर मुख्य विकास अधिकारी ने गंभीरता से लिया है। ब्लॉक बिरधा और मड़ावरा के ग्राम सचिव को नोटिस जारी किया है।
शासन स्तर से आधार सीडिंग वाले जॉब कार्डधारक श्रमिक से ही मनरेगा कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद इसके, ग्राम पंचायतों में मनरेगा काम में बिना आधार सीड वाले जॉब कार्डधारक श्रमिकों से काम कराया जा रहा है। ऐसा ही मामला ब्लॉक बिरधा अंतर्गत ग्राम पंचायत मादौन और ब्लॉक मड़ावरा के ग्राम छितरापुर का सामने आया। इसमें बिना आधार सीड वाले एक-एक मनरेगा मजदूर को काम पर लगाया था।
बिना आधार सीड वाले श्रमिकों से कार्य कराने को मुख्य विकास अधिकारी केके पांडेय ने गंभीरता से लिया और ग्राम पंचायत मादौन में तैनात ग्राम सचिव शिवानी खरे व ब्लॉक मड़ावरा के ग्राम पंचायत छितरापुर में तैनात ग्राम सचिव रानी गुप्ता को नोटिस जारी किया है। डीसी मनरेगा रवींद्रवीर यादव ने बताया कि बिना आधार सीड वाले श्रमिकों से मनरेगा का काम कराने वाले दो ग्राम सचिवों को नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही आधार सीड वाले जॉब कार्डधारक श्रमिकों को ही मनरेगा का काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
Trending Videos
ललितपुर। मनरेगा कार्यों में बिना आधार सीड वाले जॉब कार्डधारक श्रमिकों से काम कराने पर मुख्य विकास अधिकारी ने गंभीरता से लिया है। ब्लॉक बिरधा और मड़ावरा के ग्राम सचिव को नोटिस जारी किया है।
शासन स्तर से आधार सीडिंग वाले जॉब कार्डधारक श्रमिक से ही मनरेगा कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद इसके, ग्राम पंचायतों में मनरेगा काम में बिना आधार सीड वाले जॉब कार्डधारक श्रमिकों से काम कराया जा रहा है। ऐसा ही मामला ब्लॉक बिरधा अंतर्गत ग्राम पंचायत मादौन और ब्लॉक मड़ावरा के ग्राम छितरापुर का सामने आया। इसमें बिना आधार सीड वाले एक-एक मनरेगा मजदूर को काम पर लगाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिना आधार सीड वाले श्रमिकों से कार्य कराने को मुख्य विकास अधिकारी केके पांडेय ने गंभीरता से लिया और ग्राम पंचायत मादौन में तैनात ग्राम सचिव शिवानी खरे व ब्लॉक मड़ावरा के ग्राम पंचायत छितरापुर में तैनात ग्राम सचिव रानी गुप्ता को नोटिस जारी किया है। डीसी मनरेगा रवींद्रवीर यादव ने बताया कि बिना आधार सीड वाले श्रमिकों से मनरेगा का काम कराने वाले दो ग्राम सचिवों को नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही आधार सीड वाले जॉब कार्डधारक श्रमिकों को ही मनरेगा का काम करने के निर्देश दिए गए हैं।