{"_id":"69405acc2ed02e31980f3a0b","slug":"pichor-defeated-mahakal-talbehat-by-35-runs-to-make-it-to-the-final-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-147979-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: पिछोर ने महाकाल तालबेहट को 35 रन से हराकर फाइनल में बनाई जगह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: पिछोर ने महाकाल तालबेहट को 35 रन से हराकर फाइनल में बनाई जगह
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राम सिरसी में चल रहा प्रीमियर क्रिकेट लीग, खेला गया सेमीफाइनल
संवाद न्यूज एजेंसी
जखौरा। सिरसी प्रीमियर क्रिकेट लीग में सोमवार को पिछोर की टीम ने महाकाल तालबेहट की टीम को 35 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। फाइनल मुकाबला मंगलवार को होगा।
ब्लॉक जखौरा के ग्राम सिरसी स्थित बिहारी लाल जैन खेल मैदान में स्व. नाथूराम रजक की स्मृति में आयोजित सिरसी प्रीमियर क्रिकेट लीग 2025-26 के तहत सोमवार को दो मैच खेले गए। इनमें पहला मैच पिछोर और चंदेरी की टीम के बीच मैच खेला गया। इसमें चंदेरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। चंदेरी की टीम निर्धारित 12 ओवरों में मात्र 102 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिछोर की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र आठ ओवर में जीत हासिल कर ली। इसमें शानदार प्रदर्शन करने पर मंगल को मैच ऑफ द मैच चुना गया।
वहीं, दूसरा मुकाबला महाकाल तालबेहट और पिछोर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पिछोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 159 रन का मजबूत लक्ष्य रखा। पिछोर की ओर से आशू ने तूफानी अंदाज में 76 रन की शानदार पारी खेलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। जवाब में उतरी महाकाल तालबेहट टीम संघर्ष के बावजूद 123 रन ही बना सकी और पिछोर ने यह मुकाबला 35 रन से जीतकर फाइनल में प्रवेश पा लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच आशू को मिला।
आज सिरसी और पिछोर के बीच होगा फाइनल मुकाबला
जखौरा। सिरसी प्रीमियर लीग के तहत शनिवार को सिरसी और नयाखेड़ा के मध्य मैच खेला गया था। इसमें सिरसी की टीम ने नया खेड़ा को हराकर फाइनल में प्रवेश पा लिया था। वहीं, सोमवार को पिछोर की टीम ने महाकाल तालबेहट को दूसरे सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बना ली है। मंगलवार को सिरसी और पिछोर के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
जखौरा। सिरसी प्रीमियर क्रिकेट लीग में सोमवार को पिछोर की टीम ने महाकाल तालबेहट की टीम को 35 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। फाइनल मुकाबला मंगलवार को होगा।
ब्लॉक जखौरा के ग्राम सिरसी स्थित बिहारी लाल जैन खेल मैदान में स्व. नाथूराम रजक की स्मृति में आयोजित सिरसी प्रीमियर क्रिकेट लीग 2025-26 के तहत सोमवार को दो मैच खेले गए। इनमें पहला मैच पिछोर और चंदेरी की टीम के बीच मैच खेला गया। इसमें चंदेरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। चंदेरी की टीम निर्धारित 12 ओवरों में मात्र 102 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिछोर की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र आठ ओवर में जीत हासिल कर ली। इसमें शानदार प्रदर्शन करने पर मंगल को मैच ऑफ द मैच चुना गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, दूसरा मुकाबला महाकाल तालबेहट और पिछोर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पिछोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 159 रन का मजबूत लक्ष्य रखा। पिछोर की ओर से आशू ने तूफानी अंदाज में 76 रन की शानदार पारी खेलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। जवाब में उतरी महाकाल तालबेहट टीम संघर्ष के बावजूद 123 रन ही बना सकी और पिछोर ने यह मुकाबला 35 रन से जीतकर फाइनल में प्रवेश पा लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच आशू को मिला।
आज सिरसी और पिछोर के बीच होगा फाइनल मुकाबला
जखौरा। सिरसी प्रीमियर लीग के तहत शनिवार को सिरसी और नयाखेड़ा के मध्य मैच खेला गया था। इसमें सिरसी की टीम ने नया खेड़ा को हराकर फाइनल में प्रवेश पा लिया था। वहीं, सोमवार को पिछोर की टीम ने महाकाल तालबेहट को दूसरे सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बना ली है। मंगलवार को सिरसी और पिछोर के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
