{"_id":"693c711a6d3b41a4f60a5e40","slug":"sir-blos-and-blas-are-busy-processing-the-data-of-96689-people-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-147779-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : 96689 लोगों का डाटा खंगालने में जुटे बीएलओ और बीएलए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : 96689 लोगों का डाटा खंगालने में जुटे बीएलओ और बीएलए
विज्ञापन
विज्ञापन
2003 की मतदाता सूची में नहीं मिल रहा इनका डाटा, बीएलओ के साथ राजनीतिक दलों के बीएलए भी लगे खोजने में
संवाद न्यूूज एजेंसी
ललितपुर। एसआईआर (मतदाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) कार्य जिले में शत-प्रतिशत पूर्ण हो गया है। अब 96689 लोगों का डाटा खंगाला जा रहा है। इन लोगों का नाम वर्तमान मतदाता सूची में तो हैं लेकिन 2003 में इनका डाटा नहीं मिल रहा है। इसके लिए बीएलओ के साथ राजनीतिक दलों के बीएलए भी लगाए गए हैं।
हालांकि, सर्वे के लिए अभी 15 दिन का समय और बढ़ने से यह संख्या कम होने के आसार नजर आ रहे हैं क्योंकि बीएलओ व बीएलए मिलकर कार्य रहे हैं। सदर विधानसभा क्षेत्र के 65239 अज्ञात मतदाता हैं। वहीं, महरौनी विधानसभा क्षेत्र में 31450 हैं। अब इनका डाटा खोजने में बीएलओ के साथ राजनीतिक दलों के बीएलए भी लगे हुए हैं।
सदर तहसील में एआई तकनीक से मतदाता सूची तैयार
एसआईआर के कार्य को आसान बनाने के लिए एआई तकनीक से 2003 और वर्तमान मतदाता सूची को मिलाकर सूची तैयार की गई है। ऐसे में अधिकांश मतदाताओं के नाम मिल गए हैं। बस उन्हीं मतदाताओं के नाम का मिलान नहीं हो पा रहा है, जिनके विवरण में 2003 के बाद संशोधन हुए हैं।
अज्ञात मतदाताओं को दूसरे चरण में जारी होंगे नोटिस
एसआईआर प्रक्रिया के तहत गणना प्रपत्र के डिजिटाइजेशन की अंतिम तारीख चार दिसंबर थी। इसके लिए जिला प्रशासन ने तेजी से कार्य पूर्ण करने के लिए अधूरे गणना प्रपत्र को डिजिटाइजेशन करने के लिए नो मेपिंग में डाल दिया गया था। हालांकि इसके बाद अंतिम तिथि जब 11 दिसंबर तक बढ़ाई गई तो करीब ढाई लाख मतदाताओं का डाटा खोजकर मतदाता सूची में जोड़ दिया गया।
वर्जन
15 दिन का समय मिलने से अज्ञात (नो मैपिंग) मतदाताओं को खोजने की कोशिश की जाएगी। इसकी संख्या कम करने के लिए समय मिल गया है। अब उनका डाटा खंगालकर उनके गणना प्रपत्र को दुरुस्त कराया जाएगा। - मनीष कुमार, उपजिलाधिकारी सदर
Trending Videos
संवाद न्यूूज एजेंसी
ललितपुर। एसआईआर (मतदाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) कार्य जिले में शत-प्रतिशत पूर्ण हो गया है। अब 96689 लोगों का डाटा खंगाला जा रहा है। इन लोगों का नाम वर्तमान मतदाता सूची में तो हैं लेकिन 2003 में इनका डाटा नहीं मिल रहा है। इसके लिए बीएलओ के साथ राजनीतिक दलों के बीएलए भी लगाए गए हैं।
हालांकि, सर्वे के लिए अभी 15 दिन का समय और बढ़ने से यह संख्या कम होने के आसार नजर आ रहे हैं क्योंकि बीएलओ व बीएलए मिलकर कार्य रहे हैं। सदर विधानसभा क्षेत्र के 65239 अज्ञात मतदाता हैं। वहीं, महरौनी विधानसभा क्षेत्र में 31450 हैं। अब इनका डाटा खोजने में बीएलओ के साथ राजनीतिक दलों के बीएलए भी लगे हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सदर तहसील में एआई तकनीक से मतदाता सूची तैयार
एसआईआर के कार्य को आसान बनाने के लिए एआई तकनीक से 2003 और वर्तमान मतदाता सूची को मिलाकर सूची तैयार की गई है। ऐसे में अधिकांश मतदाताओं के नाम मिल गए हैं। बस उन्हीं मतदाताओं के नाम का मिलान नहीं हो पा रहा है, जिनके विवरण में 2003 के बाद संशोधन हुए हैं।
अज्ञात मतदाताओं को दूसरे चरण में जारी होंगे नोटिस
एसआईआर प्रक्रिया के तहत गणना प्रपत्र के डिजिटाइजेशन की अंतिम तारीख चार दिसंबर थी। इसके लिए जिला प्रशासन ने तेजी से कार्य पूर्ण करने के लिए अधूरे गणना प्रपत्र को डिजिटाइजेशन करने के लिए नो मेपिंग में डाल दिया गया था। हालांकि इसके बाद अंतिम तिथि जब 11 दिसंबर तक बढ़ाई गई तो करीब ढाई लाख मतदाताओं का डाटा खोजकर मतदाता सूची में जोड़ दिया गया।
वर्जन
15 दिन का समय मिलने से अज्ञात (नो मैपिंग) मतदाताओं को खोजने की कोशिश की जाएगी। इसकी संख्या कम करने के लिए समय मिल गया है। अब उनका डाटा खंगालकर उनके गणना प्रपत्र को दुरुस्त कराया जाएगा। - मनीष कुमार, उपजिलाधिकारी सदर
