{"_id":"693c6fb05f97a9f44902401f","slug":"teenager-dies-during-treatment-after-swallowing-toxic-substance-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-147797-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: विषाक्त पदार्थ निगलने से किशोरी की इलाज के दौरान मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: विषाक्त पदार्थ निगलने से किशोरी की इलाज के दौरान मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
पिता ने कहा - हाथ में कीटनाशक दवा लेकर कह रही थी उसे मरना है, मां ने रोकने की कोशिश भी की
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। कस्बा पाली निवासी 17 वर्षीय नंदनी ने विषाक्त पदार्थ निगल लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई थी। आनन-फानन परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर आए। यहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिता ने अज्ञात कारण के चलते आत्महत्या करना बताया और कहा कि हाथ में कीटनाशक दवा की शीशी लेकर कह रही थी कि उसे मरना है। मां ने रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक उसने कीटनाशक पी लिया था।
किशोरी के पिता लखन ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ खेत पर बने मकान में रहता है। बृहस्पतिवार की दाेपहर को वह अपनी पत्नी कपूरी के साथ खेत पर काम कर रहा था। बेटी नंदनी घर पर थी। दोपहर करीब 3-4 बजे नंदनी हाथ में एक कीटनाशक दवा की शीशी लेकर आई और कहने लगी कि उसे मरना है। वह दोनों नंदनी की ओर भागे। इस बीच नंदनी कीटनाशक दवा को पीने लगी तो उसकी मां ने हाथ से शीशी को गिरा दिया था लेकिन तब तक कुछ दवा नंदनी पी चुकी थी। उन्होंने नंदनी को उल्टी कराने का प्रयास किया, उसे नमक का पानी भी पिलाया लेकिन उल्टी नहीं हुई।
इस बीच नंदनी की हालत बिगड़ने लगी थी। आनन-फानन वे लोग उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इलाज के दौरान देर रात नंदनी की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई की। पिता ने अज्ञात कारण के चलते कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने की बात कही। मृतका पांच बहनों और एक भाई में सबसे छोटी थी। सीओ पाली सुनील भारद्वाज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। कस्बा पाली निवासी 17 वर्षीय नंदनी ने विषाक्त पदार्थ निगल लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई थी। आनन-फानन परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर आए। यहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिता ने अज्ञात कारण के चलते आत्महत्या करना बताया और कहा कि हाथ में कीटनाशक दवा की शीशी लेकर कह रही थी कि उसे मरना है। मां ने रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक उसने कीटनाशक पी लिया था।
किशोरी के पिता लखन ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ खेत पर बने मकान में रहता है। बृहस्पतिवार की दाेपहर को वह अपनी पत्नी कपूरी के साथ खेत पर काम कर रहा था। बेटी नंदनी घर पर थी। दोपहर करीब 3-4 बजे नंदनी हाथ में एक कीटनाशक दवा की शीशी लेकर आई और कहने लगी कि उसे मरना है। वह दोनों नंदनी की ओर भागे। इस बीच नंदनी कीटनाशक दवा को पीने लगी तो उसकी मां ने हाथ से शीशी को गिरा दिया था लेकिन तब तक कुछ दवा नंदनी पी चुकी थी। उन्होंने नंदनी को उल्टी कराने का प्रयास किया, उसे नमक का पानी भी पिलाया लेकिन उल्टी नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच नंदनी की हालत बिगड़ने लगी थी। आनन-फानन वे लोग उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इलाज के दौरान देर रात नंदनी की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई की। पिता ने अज्ञात कारण के चलते कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने की बात कही। मृतका पांच बहनों और एक भाई में सबसे छोटी थी। सीओ पाली सुनील भारद्वाज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
