{"_id":"67195ac44711c91c1008e4e4","slug":"the-condition-of-five-people-who-went-to-work-as-labor-deteriorated-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-122944-2024-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: मजदूरी करने गए पांच लोगों की हालत बिगड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: मजदूरी करने गए पांच लोगों की हालत बिगड़ी
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर-मड़ावरा। झांसी के गुरसराय में मजदूरी करने गए पटना गांव के पांच लोगों की हालत अचानक बिगड़ गई। ठेकेदार उन्हें घर ले आया और छोड़कर भाग गया। पांचों लोगों में उल्टी व दस्त की शिकायत पर दो को मेडिकल कॉलेज और तीन को मड़ावरा सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
ब्लॉक मड़ावरा अंतर्गत ग्राम पटना निवासी मजदूरी परिवार के साथ बीते दिनों झांसी के गरौठा की तहसील के गुरसराय में मूंगफली की खोदाई करने गए थे। सोमवार को एक बच्ची की हालत बिगड़ गई। मजदूरी के लिए ले गया ठेकेदार तत्काल लोडिंग वाहन से बच्ची सहित पांच लोगों को उनके गांव पटना में छोड़ गया। मंगलवार को चार लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। हालत गंभीर होने पर भारती (19), रजनी (19) को मेडिकल कॉलेज ललितपुर में भर्ती कराया गया, जबकि महक (04), राजकुमार (25), मलखान (50) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा पहुंचे, जहां तीनों को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।
चिकित्सकों का कहना है कि अब हालत में सुधार है। मलखान ने बताया कि महक को गुरसराय में उल्टी व दस्त की शिकायत हो गई थी। ठेकेदार ने तत्काल वाहन में बिठाकर घर छोड़ गया। मजदूरी का भुगतान भी कर गया है।
-- -
गुरसराय गए कुछ मजदूरों की पहले भी हालत खराब हो गई थी। अब तीनों मरीज स्वस्थ हो गए हैं।
- डॉ. अविनाश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक, सीएचसी मड़ावरा
-
Trending Videos
ललितपुर-मड़ावरा। झांसी के गुरसराय में मजदूरी करने गए पटना गांव के पांच लोगों की हालत अचानक बिगड़ गई। ठेकेदार उन्हें घर ले आया और छोड़कर भाग गया। पांचों लोगों में उल्टी व दस्त की शिकायत पर दो को मेडिकल कॉलेज और तीन को मड़ावरा सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
ब्लॉक मड़ावरा अंतर्गत ग्राम पटना निवासी मजदूरी परिवार के साथ बीते दिनों झांसी के गरौठा की तहसील के गुरसराय में मूंगफली की खोदाई करने गए थे। सोमवार को एक बच्ची की हालत बिगड़ गई। मजदूरी के लिए ले गया ठेकेदार तत्काल लोडिंग वाहन से बच्ची सहित पांच लोगों को उनके गांव पटना में छोड़ गया। मंगलवार को चार लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। हालत गंभीर होने पर भारती (19), रजनी (19) को मेडिकल कॉलेज ललितपुर में भर्ती कराया गया, जबकि महक (04), राजकुमार (25), मलखान (50) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा पहुंचे, जहां तीनों को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चिकित्सकों का कहना है कि अब हालत में सुधार है। मलखान ने बताया कि महक को गुरसराय में उल्टी व दस्त की शिकायत हो गई थी। ठेकेदार ने तत्काल वाहन में बिठाकर घर छोड़ गया। मजदूरी का भुगतान भी कर गया है।
गुरसराय गए कुछ मजदूरों की पहले भी हालत खराब हो गई थी। अब तीनों मरीज स्वस्थ हो गए हैं।
- डॉ. अविनाश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक, सीएचसी मड़ावरा
-