{"_id":"69405b553b4fb88db70f10d4","slug":"the-height-of-the-platform-will-be-increased-at-12-railway-stations-in-the-district-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-147964-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: जिले के 12 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म की बढ़ाई जाएगी ऊंचाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: जिले के 12 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म की बढ़ाई जाएगी ऊंचाई
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे तैयार कर रहा प्रस्ताव, कम ऊंचाई वाले प्लेटफार्म पर यात्रियों को होती है परेशानी
ललितपुर सेक्शन के सभी स्टेशनों पर लो-लेवल प्लेटफार्म का हो रहा सर्वे
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से अब कम ऊंचाई वाले प्लेटफार्मों की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी। इसके लिए ललितपुर सेक्शन के सभी स्टेशनों का सर्वे किया जा रहा है। रेलवे की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसे रेलवे मुख्यालय भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद इन सभी प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी।
ललितपुर रेलवे सेक्शन में माताटीला से आगासौद और टीकमगढ़ रेल रूट पर उदयपुरा तक 12 ऐसे स्टेशन हैं, जहां प्लेटफार्म की ऊंचाई काफी कम है। इससे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में परेशानी होती है। खासकर रेलवे स्टेशनों पर लो-लेवल प्लेटफार्म होने के कारण बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को ट्रेनों में चढ़ने व उतरने में काफी परेशानी होती है। वहीं, ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में गैप होने से हादसों का भय भी बना रहता है। कई बार भीड़ होने पर ट्रेन में चढ़ने या उतरते समय ट्रेन चलने लगती है, जिससे यात्रियों के प्लेटफार्म पर गिरकर ट्रेन के नीचे आने का खतरा बना रहता है। हालांकि ललितपुर में भी पूर्व में प्लेटफार्म एक, दो व तीन की ऊंचाई बढ़ाई गई थी।
वहीं, प्लेटफार्म की ऊंचाई कम होने से अधिकांश यात्री एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए पटरियां पार करते हैं, जिससे कई बार यात्रियों के ट्रेनों की चपेट में आने का खतरा बना रहता है। ऐसे में रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं और हादसों को रोकने के लिए अब सभी रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्मों की ऊंचाई बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
इन स्टेशनों पर बढ़ाई जानी है प्लेटफार्मों की ऊंचाई
ललितपुर रेल सेक्शन के अंतर्गत माताटीला, बिजरौठा, जखौरा, दैलवारा, जीरौन, धौर्रा, जाखलौन, आगासौद, करौंदा, मोहासा के अलावा टीकमगढ़ रेल लाइन पर न्यू ललितपुर टाउन, बिरारी और उदयपुरा रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म की ऊंचाई कम है। अब इन स्टेशनों पर प्लेटफार्मों की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी।
वर्जन
रेलवे स्टेशनों पर जिन प्लेटफार्मों की ऊंचाई काफी कम हैं, उनकी ऊंचाई बढ़ाएगी जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। - मनोज कुमार सिंह, पीआरओ, रेलवे झांसी
Trending Videos
ललितपुर सेक्शन के सभी स्टेशनों पर लो-लेवल प्लेटफार्म का हो रहा सर्वे
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से अब कम ऊंचाई वाले प्लेटफार्मों की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी। इसके लिए ललितपुर सेक्शन के सभी स्टेशनों का सर्वे किया जा रहा है। रेलवे की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसे रेलवे मुख्यालय भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद इन सभी प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी।
ललितपुर रेलवे सेक्शन में माताटीला से आगासौद और टीकमगढ़ रेल रूट पर उदयपुरा तक 12 ऐसे स्टेशन हैं, जहां प्लेटफार्म की ऊंचाई काफी कम है। इससे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में परेशानी होती है। खासकर रेलवे स्टेशनों पर लो-लेवल प्लेटफार्म होने के कारण बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को ट्रेनों में चढ़ने व उतरने में काफी परेशानी होती है। वहीं, ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में गैप होने से हादसों का भय भी बना रहता है। कई बार भीड़ होने पर ट्रेन में चढ़ने या उतरते समय ट्रेन चलने लगती है, जिससे यात्रियों के प्लेटफार्म पर गिरकर ट्रेन के नीचे आने का खतरा बना रहता है। हालांकि ललितपुर में भी पूर्व में प्लेटफार्म एक, दो व तीन की ऊंचाई बढ़ाई गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, प्लेटफार्म की ऊंचाई कम होने से अधिकांश यात्री एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए पटरियां पार करते हैं, जिससे कई बार यात्रियों के ट्रेनों की चपेट में आने का खतरा बना रहता है। ऐसे में रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं और हादसों को रोकने के लिए अब सभी रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्मों की ऊंचाई बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
इन स्टेशनों पर बढ़ाई जानी है प्लेटफार्मों की ऊंचाई
ललितपुर रेल सेक्शन के अंतर्गत माताटीला, बिजरौठा, जखौरा, दैलवारा, जीरौन, धौर्रा, जाखलौन, आगासौद, करौंदा, मोहासा के अलावा टीकमगढ़ रेल लाइन पर न्यू ललितपुर टाउन, बिरारी और उदयपुरा रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म की ऊंचाई कम है। अब इन स्टेशनों पर प्लेटफार्मों की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी।
वर्जन
रेलवे स्टेशनों पर जिन प्लेटफार्मों की ऊंचाई काफी कम हैं, उनकी ऊंचाई बढ़ाएगी जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। - मनोज कुमार सिंह, पीआरओ, रेलवे झांसी
