{"_id":"693c6f6ec656df20f9026be9","slug":"the-issue-of-illegal-liquor-sale-dominated-the-public-meeting-held-in-nandipura-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-147801-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: नंदीपुरा में आयोजित जन चौपाल छाया रहा अवैध ढंग से शराब बिक्री का मुद्दा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: नंदीपुरा में आयोजित जन चौपाल छाया रहा अवैध ढंग से शराब बिक्री का मुद्दा
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम लखनपुरा के सहरिया बस्ती नंदीग्राम जनचौपाल का डीडीओ ने किया आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। ग्राम नंदीपुरा में आयोजित जन चौपाल में अवैध ढंग से शराब बिक्री का मुद्दा गरमाया रहा। महिलाओं और वहां उपस्थित लोगों ने अवैध रूप से शराब बिक्री रोकने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने कहा कि युवा और नाबालिग भी नशे की चपेट में आ रहे हैं। जिला विकास अधिकारी ने इस संबंध में आबकारी विभाग और पुलिस अधिकारियों को ग्रामीणों की इस समस्या से अवगत कराया।
ग्रामीण इलाकों में सहरिया समुदाय को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने व उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए जन चौपाल का आयोजन किया गया। शुक्रवार को विकासखंड जखौरा के ग्राम पंचायत लखनपुरा के मजरा नंदीपुरा की सहरिया बस्ती में जिला विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह ने चौपाल लगाई। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सूना और उनका मौके पर निस्तारण किया गया। जनचौपाल के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पाइप लाइन डाली गई है लेकिन अभी तक पानी नहीं आया है।
ग्रामीणों ने गांव से हाईवे तक संपर्क बनाने की मांग उठाई। इसे कार्ययोजना में शामिल करने के निर्देश दिए गए। महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्र पर नियमित पोषाहार वितरण न होने की शिकायत की। इस पर सीडीपीओ को तत्काल नियमित पोषाहार वितरण करने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कई ग्रामीणों ने राशन कार्ड न बनने की शिकायत की, जिस पर जिला पूर्ति विभाग के कर्मचारियों को सोमवार को कैंप लगाकर राशन बनाने के निर्देश जारी किए गए। इस अवसर खंड विकास अधिकारी सौरभ बर्नवाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। ग्राम नंदीपुरा में आयोजित जन चौपाल में अवैध ढंग से शराब बिक्री का मुद्दा गरमाया रहा। महिलाओं और वहां उपस्थित लोगों ने अवैध रूप से शराब बिक्री रोकने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने कहा कि युवा और नाबालिग भी नशे की चपेट में आ रहे हैं। जिला विकास अधिकारी ने इस संबंध में आबकारी विभाग और पुलिस अधिकारियों को ग्रामीणों की इस समस्या से अवगत कराया।
ग्रामीण इलाकों में सहरिया समुदाय को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने व उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए जन चौपाल का आयोजन किया गया। शुक्रवार को विकासखंड जखौरा के ग्राम पंचायत लखनपुरा के मजरा नंदीपुरा की सहरिया बस्ती में जिला विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह ने चौपाल लगाई। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सूना और उनका मौके पर निस्तारण किया गया। जनचौपाल के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पाइप लाइन डाली गई है लेकिन अभी तक पानी नहीं आया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने गांव से हाईवे तक संपर्क बनाने की मांग उठाई। इसे कार्ययोजना में शामिल करने के निर्देश दिए गए। महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्र पर नियमित पोषाहार वितरण न होने की शिकायत की। इस पर सीडीपीओ को तत्काल नियमित पोषाहार वितरण करने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कई ग्रामीणों ने राशन कार्ड न बनने की शिकायत की, जिस पर जिला पूर्ति विभाग के कर्मचारियों को सोमवार को कैंप लगाकर राशन बनाने के निर्देश जारी किए गए। इस अवसर खंड विकास अधिकारी सौरभ बर्नवाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
