{"_id":"6948522a14e61151a001dc91","slug":"106-players-got-promotion-in-different-belts-maharajganj-news-c-206-1-mhg1001-167272-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: 106 खिलाड़ियों को मिला विभिन्न बेल्ट में प्रमोशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: 106 खिलाड़ियों को मिला विभिन्न बेल्ट में प्रमोशन
विज्ञापन
ताइक्वांडो कलर बेल्ट टेस्ट प्रमोशन प्रतियोगिता में उपस्थित खिलाड़ी।
विज्ञापन
महराजगंज। महराजगंज डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से में रविवार को डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम में ताइक्वांडो कलर बेल्ट टेस्ट प्रमोशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इस बेल्ट टेस्ट में कुल 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से 106 खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विभिन्न रंगीन बेल्ट में प्रमोशन हासिल किया। यह प्रमोशन ताइक्वांडो में खिलाड़ियों की प्रगति का प्रतीक है, जो सफेद बेल्ट से शुरू होकर उच्च स्तर की बेल्ट तक जाता है।
येलो बेल्ट से ग्रीन बेल्ट में प्रमोशन पाने वालों में परी जयसवाल, सिद्धिका चौहान, संध्या चौहान, जरीना, कन्हैया, सत्यम मिश्रा, आराध्या पटेल, अंकिता मौर्य, आरोही कन्नौजिया, रुकैया खातून, दिव्यांशु कन्नौजिया, अंशिका मद्धीशीय, आयुष गुप्ता, श्रेया यादव, आर्य साहनी, आदर्श कुमार, चन्दन मौर्या, खुशी गुप्ता, अनुभूति साहनी, अंशिका श्रीवास्तव, जानवी पटेल, श्रेया पाठक, अरुण और सूर्या पाठक के नाम प्रमुख हैं।
ग्रीन बेल्ट से ग्रीन वन बेल्ट में रिया, अगम्य सिंह, आराध्या जायसवाल, आयुष कुमार, अनुज विश्वकर्मा, अभय साहनी और वैष्णवी गुप्ता सफल रहे। ग्रीन वन से ब्लू बेल्ट में उत्कर्ष कुमार साहू, अविनबन, अंकित चौहान, राजनंदनी वर्मा, दिव्या, हिमांशु यादव, अथर्व राय, राधिका सिंह, द्वारिका शर्मा और रहन अख्तर अंसारी को प्रमोशन मिला।
ब्लू से ब्लू वन बेल्ट में शिवांश देवराज, जबकि ब्लू वन से रेड बेल्ट में आकृति गुप्ता, अंशिका पटेल, अंश वर्मा, अन्मेष प्रताप सिंह, प्रजन्य प्रताप सिंह, रुद्रांश प्रताप सिंह और प्रांजल सिंह सफल हुए। सबसे उच्च स्तर पर रेड से रेड वन बेल्ट में समृद्धि चौहान ने प्रमोशन प्राप्त किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रशिक्षकगण रिजवान अहमद फैजी, संजय सैनी, रियाज अली, फराज अहमद, सनुज पटेल, श्वेता प्रजापति, रिद्धि, अरशद और जुबैर अहमद आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
येलो बेल्ट से ग्रीन बेल्ट में प्रमोशन पाने वालों में परी जयसवाल, सिद्धिका चौहान, संध्या चौहान, जरीना, कन्हैया, सत्यम मिश्रा, आराध्या पटेल, अंकिता मौर्य, आरोही कन्नौजिया, रुकैया खातून, दिव्यांशु कन्नौजिया, अंशिका मद्धीशीय, आयुष गुप्ता, श्रेया यादव, आर्य साहनी, आदर्श कुमार, चन्दन मौर्या, खुशी गुप्ता, अनुभूति साहनी, अंशिका श्रीवास्तव, जानवी पटेल, श्रेया पाठक, अरुण और सूर्या पाठक के नाम प्रमुख हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रीन बेल्ट से ग्रीन वन बेल्ट में रिया, अगम्य सिंह, आराध्या जायसवाल, आयुष कुमार, अनुज विश्वकर्मा, अभय साहनी और वैष्णवी गुप्ता सफल रहे। ग्रीन वन से ब्लू बेल्ट में उत्कर्ष कुमार साहू, अविनबन, अंकित चौहान, राजनंदनी वर्मा, दिव्या, हिमांशु यादव, अथर्व राय, राधिका सिंह, द्वारिका शर्मा और रहन अख्तर अंसारी को प्रमोशन मिला।
ब्लू से ब्लू वन बेल्ट में शिवांश देवराज, जबकि ब्लू वन से रेड बेल्ट में आकृति गुप्ता, अंशिका पटेल, अंश वर्मा, अन्मेष प्रताप सिंह, प्रजन्य प्रताप सिंह, रुद्रांश प्रताप सिंह और प्रांजल सिंह सफल हुए। सबसे उच्च स्तर पर रेड से रेड वन बेल्ट में समृद्धि चौहान ने प्रमोशन प्राप्त किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रशिक्षकगण रिजवान अहमद फैजी, संजय सैनी, रियाज अली, फराज अहमद, सनुज पटेल, श्वेता प्रजापति, रिद्धि, अरशद और जुबैर अहमद आदि उपस्थित रहे।
