{"_id":"68c9cb46f2972c452f0f2066","slug":"if-you-have-passed-12th-or-iti-then-you-can-take-direct-admission-in-2nd-year-maharajganj-news-c-206-1-go11002-159784-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: 12 वीं या आईटीआई उत्तीर्ण है तो सीधे दूसरे वर्ष में प्रवेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: 12 वीं या आईटीआई उत्तीर्ण है तो सीधे दूसरे वर्ष में प्रवेश
विज्ञापन

विज्ञापन
महराजगंज। गणित से 12 वीं उत्तीर्ण अथवा आईटीआई के डिप्लोमा धारी पाॅलीटेक्निक के सीधे दूसरे वर्ष में प्रवेश पा सकते हैं। इस बार नए प्रावधान के तहत महायात्रा आईटी पॉलीटेक्निक व राजकीय पालीटेक्निक पुरैना की 21 सीटों पर प्रवेश दिया गया है। सर्वाधिक प्रवेश इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में हुए हैं।
राजकीय पाॅलीटेक्निक में संचालित तीन वर्षीय पाठ्यक्रम कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रिकल के लिए 75-75 सीटें निर्धारित हैं। 2025 में पहली बार सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश की सुविधा भी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई गई है। गणित विषय से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अथवा आईटीआई के डिप्लोमा धारियों को सीधे दूसरे वर्ष में प्रवेश की सुविधा दी गई। हालांकि प्रवेश लेने वालों को संयुक्त प्रवेश की अनिवार्यता से गुजार कर ही प्रवेश दिया गया।
-- -- --
जनपद के महामाया आईटी पाॅलीटेक्निक व पुरैना राजकीय पाॅलीटेक्निक में इस बार कुल 21 सीटों पर तीनों पाठ्यक्रम में सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश दिया गया है। हालांकि प्रवेश उन्हीं को दिया गया। जिन्होंने संयुक्त प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की। इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में सर्वाधिक 24 प्रवेश दिए गए हैं।
-महेंद्र कुमार सिंह, गणित लेक्चरर, महामाया आईटी पाॅलीटेक्निक, महराजगंज।

Trending Videos
राजकीय पाॅलीटेक्निक में संचालित तीन वर्षीय पाठ्यक्रम कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रिकल के लिए 75-75 सीटें निर्धारित हैं। 2025 में पहली बार सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश की सुविधा भी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई गई है। गणित विषय से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अथवा आईटीआई के डिप्लोमा धारियों को सीधे दूसरे वर्ष में प्रवेश की सुविधा दी गई। हालांकि प्रवेश लेने वालों को संयुक्त प्रवेश की अनिवार्यता से गुजार कर ही प्रवेश दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनपद के महामाया आईटी पाॅलीटेक्निक व पुरैना राजकीय पाॅलीटेक्निक में इस बार कुल 21 सीटों पर तीनों पाठ्यक्रम में सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश दिया गया है। हालांकि प्रवेश उन्हीं को दिया गया। जिन्होंने संयुक्त प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की। इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में सर्वाधिक 24 प्रवेश दिए गए हैं।
-महेंद्र कुमार सिंह, गणित लेक्चरर, महामाया आईटी पाॅलीटेक्निक, महराजगंज।