व्यापार बचाओ संघर्ष समिति, शास्त्रीनगर, जागृति विहार के व्यापारी रविवार को सेंट्रल मार्केट प्रकरण में डिफेंस कॉलोनी स्थित सांसद अरुण गोविल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। व्यापारियों ने सांसद से कहा कि आवास विकास हमारे लिए रावण की तरह है। इसलिए हम आपके पास आए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें आप ही समस्याओं से निजात दिलाओ।
बैठक में सांसद अरुण गोविल ने व्यापार बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक सतीश गर्ग, नीरज त्यागी, संयोजक जितेंद्र अग्रवाल आदि को बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मेरठ सहित पूरे प्रदेश के रिहायशी क्षेत्रों में विकसित अनधिकृत बाजारों को नियमानुसार संरक्षण प्रदान करने की मांग की है। सांसद ने व्यापारियों से कहा कि यह समय आंदोलन, प्रदर्शन करने का नहीं रहा है। सभी व्यापारियों को एकजुट होकर अच्छे वकील के माध्यम से अपनी समस्याओं को सुप्रीम कोर्ट में रखकर कुछ समय की मोहलत मांगने के बारे में विचार करना चाहिए। सांसद अरुण गोविल ने बताया कि उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की बोर्ड बैठक जल्द होगी। कहा कि मेरठ स्थित सेंट्रल मार्केट के संदर्भ में शासन-प्रशासन द्वारा की गई संवेदनशील पहल से हजारों व्यापारियों और उनके परिवारों को राहत मिली है।
मेरठ मंडल आयुक्त के आदेश पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को स्थगित किया जाना मानवीय दृष्टिकोण का परिचायक है। अनेक शहरों और महानगरों में रिहायशी क्षेत्रों में समय के साथ छोटे-बड़े बाजार विकसित हो गए हैं। ये बाजार लाखों व्यापारियों, उनके परिवारों की आजीविका का प्रमुख साधन हैं। व्यावसायिक गतिविधियां एक निश्चित सीमा से अधिक स्थापित हो चुके विकसित बाजार क्षेत्रों की पहचान कर दोहरा भूमि उपयोग घोषित करने का नियम बने। वहीं, रिहायशी मार्गों को ‘बाजार स्ट्रीट’ के रूप में अधिसूचित करने के लिए स्पष्ट नीति बनाई जाए। इस मौके पर व्यापारियों में व्यापार बचाओ संघर्ष समिति के सह संयोजक गौरव वरमानी, प्रवीण शर्मा, मनोज गर्ग, राकेश बंसल, शुभम दुबलिश, कोषाध्यक्ष दिनेश माखीजा, मीडिया प्रभारी निमित जैन, सदस्य देवेंद्र मिनर्वा, विनीत गुप्ता, अमित अग्रवाल व मनीष आदि मौजूद रहे।

मवाना रोड डिफेंस कॉलोनी स्थित सांसद अरुण गोविल के आवास पर मिलने पहुंचे सेंट्रल मार्केट के व्याप