{"_id":"6931fb2df52e5a340a03aa71","slug":"angered-by-comments-on-his-girlfriends-character-the-young-man-beheaded-raju-and-killed-him-meerut-news-c-14-1-mrt1051-1045282-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: गर्लफ्रेंड के चरित्र पर टिप्पणी से नाराज होकर युवक ने सिर कूचकर की थी राजू की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: गर्लफ्रेंड के चरित्र पर टिप्पणी से नाराज होकर युवक ने सिर कूचकर की थी राजू की हत्या
विज्ञापन
विज्ञापन
मेरठ। परतापुर पुलिस ने राजू हत्याकांड का खुलासा कर दिया। शिवपुरम निवासी हनी उर्फ विनीत आनंद ने ईंट से सिर कूचकर राजू की हत्या की थी। बताया जा रहा है कि राजू ने हनी की गर्लफ्रेंड के चरित्र पर टिप्पणी की थी इससे गुस्साए हनी ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को हनी काे गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट भी बरामद कर ली। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता में बताया कि मोहकमपुर में रेलवे ट्रैक के पास 27 नवंबर को एक युवक का शव मिला था। चेहरे और सिर पर ईंट के प्रहार किए गए थे। अगले दिन मृतक की पहचान राजू पुत्र मांगेराम निवासी खजूर वाला मोहल्ला मलियाना थाना टीपी नगर के रूप में हुई। उसके भाई पप्पू ने परतापुर थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
एसपी सिटी ने बताया कि जांच में पता चला कि राजू का मोबाइल घटनास्थल से नहीं मिला था। पुलिस ने उसके मोबाइल की तलाश की और नंबर को सर्विलांस पर लगवाते हुए सीडीआर निकलवाई। इसमें एक नंबर ऐसा था जिस पर घटना से पहले दिन कई बार बात की गई थी। वह नंबर हनी उर्फ विनीत आनंद का था जो टीपीनगर के शिवपुरम में रह रहा था। वह मूल निवासी मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पाल बुआडा रोड का है। यहां वह सब्जी बेचता है।
जांच के बाद पुलिस ने हनी की लोकेशन को ट्रेस किया तो वह वारदात वाले स्थल की मिली। इसके बाद पुलिस ने हनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि हनी की राजू से एक साल पहले सब्जी बेचने को लेकर कहासुनी हुई थी। तब राजू ने हनी को पीट दिया था। तभी से हनी बदला लेने की योजना बना रहा था। हत्या से कुछ दिन पहले राजू ने शराब के नशे में हनी की प्रेमिका के चरित्र पर सवाल उठाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। यह बात हनी को बर्दाश्त नहीं हुई और उसने राजू की हत्या का प्लान बना लिया।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
घर से बुलाकर पिलाई शराब, फिर मार डाला
एसपी सिटी के मुताबिक पूछताछ में हनी उर्फ विनीत ने बताया कि वह पैठ बाजारों में सब्जी बेचता है। करीब एक साल पहले बाजार में सब्जी बेचते समय राजू ने उसे थप्पड़ मारे थे। वहीं कुछ दिन पहले राजू ने उसकी गर्लफ्रेंड के चरित्र पर टिप्पणी की थी। उसी दिन उसने राजू को ठिकाने लगाने का ठान लिया था। हनी ने बताया कि 25 नवंबर को रात 8:45 बजे उसने राजू को फोन करके फाटक पर बुलाया था। इसके बाद दोनों शराब पीते हुए रेलवे लाइन के किनारे फैक्टरी एरिया फेस- 2 मोहकमपुर के जंगल में पहुंच गए। यहां जब राजू पूरी तरह नशे में धुत हो गया तो उसने वहां पड़ी ईंट उठाकर राजू पर हमला कर दिया। उसने राजू के सिर और चेहरे पर तब तक वार किए जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद कुछ दूरी पर ही ईंट को फेंक दिया। हनी ने पुलिस को बताया कि राजू के पास कीपैड का छोटा मोबाइल था। जिसका उसने सिम दिया और मोबाइल को रास्ते में नाले के फेंक दिया था।
हत्या को हादसा दिखाने का किया प्रयास
हनी ने राजू की हत्या करके शव को खींच कर उसे रेलवे ट्रैक के नजदीक डाल दिया था ताकि यह वारदात हादसा लगे और सब समझे की ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई मगर उसकी यह कोशिश सफल नहीं हो सकी और सर्विलांस और कॉल डिटेल के आधार पर वह पकड़ा गया।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
Trending Videos
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता में बताया कि मोहकमपुर में रेलवे ट्रैक के पास 27 नवंबर को एक युवक का शव मिला था। चेहरे और सिर पर ईंट के प्रहार किए गए थे। अगले दिन मृतक की पहचान राजू पुत्र मांगेराम निवासी खजूर वाला मोहल्ला मलियाना थाना टीपी नगर के रूप में हुई। उसके भाई पप्पू ने परतापुर थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी सिटी ने बताया कि जांच में पता चला कि राजू का मोबाइल घटनास्थल से नहीं मिला था। पुलिस ने उसके मोबाइल की तलाश की और नंबर को सर्विलांस पर लगवाते हुए सीडीआर निकलवाई। इसमें एक नंबर ऐसा था जिस पर घटना से पहले दिन कई बार बात की गई थी। वह नंबर हनी उर्फ विनीत आनंद का था जो टीपीनगर के शिवपुरम में रह रहा था। वह मूल निवासी मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पाल बुआडा रोड का है। यहां वह सब्जी बेचता है।
जांच के बाद पुलिस ने हनी की लोकेशन को ट्रेस किया तो वह वारदात वाले स्थल की मिली। इसके बाद पुलिस ने हनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि हनी की राजू से एक साल पहले सब्जी बेचने को लेकर कहासुनी हुई थी। तब राजू ने हनी को पीट दिया था। तभी से हनी बदला लेने की योजना बना रहा था। हत्या से कुछ दिन पहले राजू ने शराब के नशे में हनी की प्रेमिका के चरित्र पर सवाल उठाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। यह बात हनी को बर्दाश्त नहीं हुई और उसने राजू की हत्या का प्लान बना लिया।
घर से बुलाकर पिलाई शराब, फिर मार डाला
एसपी सिटी के मुताबिक पूछताछ में हनी उर्फ विनीत ने बताया कि वह पैठ बाजारों में सब्जी बेचता है। करीब एक साल पहले बाजार में सब्जी बेचते समय राजू ने उसे थप्पड़ मारे थे। वहीं कुछ दिन पहले राजू ने उसकी गर्लफ्रेंड के चरित्र पर टिप्पणी की थी। उसी दिन उसने राजू को ठिकाने लगाने का ठान लिया था। हनी ने बताया कि 25 नवंबर को रात 8:45 बजे उसने राजू को फोन करके फाटक पर बुलाया था। इसके बाद दोनों शराब पीते हुए रेलवे लाइन के किनारे फैक्टरी एरिया फेस- 2 मोहकमपुर के जंगल में पहुंच गए। यहां जब राजू पूरी तरह नशे में धुत हो गया तो उसने वहां पड़ी ईंट उठाकर राजू पर हमला कर दिया। उसने राजू के सिर और चेहरे पर तब तक वार किए जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद कुछ दूरी पर ही ईंट को फेंक दिया। हनी ने पुलिस को बताया कि राजू के पास कीपैड का छोटा मोबाइल था। जिसका उसने सिम दिया और मोबाइल को रास्ते में नाले के फेंक दिया था।
हत्या को हादसा दिखाने का किया प्रयास
हनी ने राजू की हत्या करके शव को खींच कर उसे रेलवे ट्रैक के नजदीक डाल दिया था ताकि यह वारदात हादसा लगे और सब समझे की ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई मगर उसकी यह कोशिश सफल नहीं हो सकी और सर्विलांस और कॉल डिटेल के आधार पर वह पकड़ा गया।