सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Angry Farmers Cut Power Supply of Three Feeders in Meerut, Industries and Colonies Hit for Hours

Meerut: बिजली संकट पर भड़के किसान, तीन फीडरों की सप्लाई काटी, उद्योग और कॉलोनियां अंधेरे में

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Thu, 01 Jan 2026 11:31 AM IST
विज्ञापन
सार

मेरठ के रिठानी बिजलीघर पर तीन दिन से धरने पर बैठे किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज किसानों ने औद्योगिक समेत तीन फीडरों की बिजली काट दी, जिससे पांच घंटे तक फैक्टरियों और कॉलोनियों की सप्लाई ठप रही।

Angry Farmers Cut Power Supply of Three Feeders in Meerut, Industries and Colonies Hit for Hours
धरने पर बैठे किसान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिजली समस्याओं का समाधान न होने पर तीन दिन से रिठानी विद्युत उपकेंद्र पर धरने पर बैठे किसानों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। नाराज किसानों ने बिजलीघर से औद्योगिक समेत तीन फीडरों की बिजली आपूर्ति काट दी। जिससे कई फैक्टरियों और कॉलोनियाें की बिजली ठप हो गई।

Trending Videos


इसके बाद विद्युत निगम के एक्सईएन ने बिजलीघर पहुंचकर किसानों को समझाया। उनकी डीएम से फोन पर बात कराई। डीएम के आश्वासन के बाद किसान माने और शाम करीब छह बजे बिजली आपूर्ति चालू कराई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: UP: डॉ. विपिन ताडा डीआईजी बने, मेरठ को मिला अनुभवी पुलिस अधिकारी, SSP रहते हुए मिली पदोन्नति 

कंचनपुर घोपला निवासी किसान नेता विजयपाल घोपला रिठानी बिजली घर स्थित एसडीओ कार्यालय में तीन दिन से बिजली समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे हैं। मंगलवार को कोई सुनवाई न होने से नाराज किसान नेता विजय पाल घोपला भूख हड़ताल पर बैठ गए थे।

इसके बाद अधिशासी अभियंता डीवी सिंह बातचीत के लिए पहुंचे और किसानों से वार्ता की, लेकिन समाधान निकल सका। बुधवार को दर्जनों किसान बिजली घर पहुंचे और हंगामा करते हुए जबरन दोपहर करीब एक बजे औद्योगिक सहित तीन फीडरों की बिजली काट दी।

जिससे चंद्रो देवी द्वार, औद्योगिक क्षेत्र, संगम चौराहा, कुंडा रोड, पूठा रोड, रिठानी दिल्ली रोड ओर संजय वन चौराहा सहित कई कॉलोनियों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कई औद्योगिक क्षेत्र की कई फैक्टरियों में काम बंद हो गया। उद्यमी बिजली घर पहुंचे और आपत्ति दर्ज कराई।

उद्यमियों की शिकायत पर अधिशासी अभियंता बिजलीघर पहुंचे और किसानों की जिलाधिकारी से फोन पर बात कराई। जिलाधिकारी ने किसानों को लिखित में शिकायत दर्ज कराने पर समाधान करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद पांच घंटे बाद शाम छह बजे बिजली आपूर्ति सुचारू की गई।

किसानों की प्रमुख समस्या
किसान नेता विजयपाल घोपला आदि के अनुसार विद्युत निगम ग्रामीणों के स्मार्ट मीटर के लोड बढ़ा दिए गए। किसानों से पूछा तक नहीं जा रहा। कई किसानों के स्मार्ट मीटर के बिल भी नहीं आ रहे। कुछ किसानों के कई महीनों के बिल एक साथ भेज दिए गए। रकम अधिक होने से वह भर नहीं पा रहे। खेतों में घुसकर पशु किसानों की फसलों को खराब कर रहे है। जिससेआर्थिक नुकसान हो रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed