Meerut: बिजली संकट पर भड़के किसान, तीन फीडरों की सप्लाई काटी, उद्योग और कॉलोनियां अंधेरे में
मेरठ के रिठानी बिजलीघर पर तीन दिन से धरने पर बैठे किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज किसानों ने औद्योगिक समेत तीन फीडरों की बिजली काट दी, जिससे पांच घंटे तक फैक्टरियों और कॉलोनियों की सप्लाई ठप रही।
विस्तार
बिजली समस्याओं का समाधान न होने पर तीन दिन से रिठानी विद्युत उपकेंद्र पर धरने पर बैठे किसानों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। नाराज किसानों ने बिजलीघर से औद्योगिक समेत तीन फीडरों की बिजली आपूर्ति काट दी। जिससे कई फैक्टरियों और कॉलोनियाें की बिजली ठप हो गई।
इसके बाद विद्युत निगम के एक्सईएन ने बिजलीघर पहुंचकर किसानों को समझाया। उनकी डीएम से फोन पर बात कराई। डीएम के आश्वासन के बाद किसान माने और शाम करीब छह बजे बिजली आपूर्ति चालू कराई गई।
यह भी पढ़ें: UP: डॉ. विपिन ताडा डीआईजी बने, मेरठ को मिला अनुभवी पुलिस अधिकारी, SSP रहते हुए मिली पदोन्नति
कंचनपुर घोपला निवासी किसान नेता विजयपाल घोपला रिठानी बिजली घर स्थित एसडीओ कार्यालय में तीन दिन से बिजली समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे हैं। मंगलवार को कोई सुनवाई न होने से नाराज किसान नेता विजय पाल घोपला भूख हड़ताल पर बैठ गए थे।
इसके बाद अधिशासी अभियंता डीवी सिंह बातचीत के लिए पहुंचे और किसानों से वार्ता की, लेकिन समाधान निकल सका। बुधवार को दर्जनों किसान बिजली घर पहुंचे और हंगामा करते हुए जबरन दोपहर करीब एक बजे औद्योगिक सहित तीन फीडरों की बिजली काट दी।
उद्यमियों की शिकायत पर अधिशासी अभियंता बिजलीघर पहुंचे और किसानों की जिलाधिकारी से फोन पर बात कराई। जिलाधिकारी ने किसानों को लिखित में शिकायत दर्ज कराने पर समाधान करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद पांच घंटे बाद शाम छह बजे बिजली आपूर्ति सुचारू की गई।
किसानों की प्रमुख समस्या
किसान नेता विजयपाल घोपला आदि के अनुसार विद्युत निगम ग्रामीणों के स्मार्ट मीटर के लोड बढ़ा दिए गए। किसानों से पूछा तक नहीं जा रहा। कई किसानों के स्मार्ट मीटर के बिल भी नहीं आ रहे। कुछ किसानों के कई महीनों के बिल एक साथ भेज दिए गए। रकम अधिक होने से वह भर नहीं पा रहे। खेतों में घुसकर पशु किसानों की फसलों को खराब कर रहे है। जिससेआर्थिक नुकसान हो रहा है।
