{"_id":"6913a46d9ae90954490f6156","slug":"business-worth-crores-affected-due-to-blast-in-delhi-meerut-news-c-14-1-mrt1002-1025877-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut: दिल्ली में धमाके से करोड़ों का कारोबार प्रभावित, दवा, कच्चा माल समेत विभिन्न वस्तुओं की सप्लाई रुकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: दिल्ली में धमाके से करोड़ों का कारोबार प्रभावित, दवा, कच्चा माल समेत विभिन्न वस्तुओं की सप्लाई रुकी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: मेरठ ब्यूरो
Updated Wed, 12 Nov 2025 02:32 AM IST
विज्ञापन
दवाएं
- फोटो : Freepik.com
विज्ञापन
मेरठ। दिल्ली में ब्लास्ट की घटना के बाद वहां व्यापारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से बाजार बंद कर दिए हैं। इससे दिल्ली से मेरठ आने वाले सामान की सप्लाई भी रुक गई है। ट्रांसपोर्ट से जुड़े विभिन्न संगठनों ने दावा किया है कि इसकी भरपाई के लिए 18 घंटे की देरी को सिर्फ आठ घंटे में पूरा किया जाएगा।
Trending Videos
शहर में प्रतिदिन दिल्ली से करीब 150 ट्रांसपोर्ट वाहन आते हैं। चांदनी चौक से इलेक्टि्रक, इलेक्ट्रोनिक सहित अन्य मशीनरी पार्ट्स की सप्लाई होती है। मंगलवार को हुई घटना के बाद मेरठ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि मंगलवार को 25 से अधिक वाहन नहीं आ पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में दवा, कच्चा माल, मशीन पार्ट्स और खाद्यान सहित अन्य वस्तुओं की सप्लाई प्रभावित हुई। व्यवस्था को बनाने के लिए 24 घंटे कार्य कर रहे हैं। बुधवार सुबह तक सारी सप्लाई दे दी जाएगी। चांदनी चौक सप्लाई के लिहाज से मेरठ के लिए बड़ा बाजार है।
18 घंटे में करीब 55 करोड़ की सप्लाई प्रभावित हुई है। ट्रांसपोर्टर शिवम विनायक और ट्रांसपोर्टर दीपक गांधी ने कहा कि ने कहा कि जो सप्लाई पऱभावित हुई है इसे सुबह तक पूरा किया जाएगा।