Shahzad Encounter: माता-पिता का शव लेने से इनकार, बच्ची से की थी दरिंदगी, पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ 'निक्की'
बच्ची से दरिंदगी करने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश शहजाद उर्फ निक्की सरूरपुर में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। सोमवार को परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और कहा कि उसने पहले ही परिवार को बदनाम कर दिया था। वह उनके लिए पहले ही मर चुका था।

विस्तार



परिवार का कहना है कि उन्होंने कभी भी उसके किसी अपराध की पैरवी नहीं की। वे आज भी अपनी उसी बात पर अडिग हैं कि वह उनके लिए 'नाम का बेटा' नहीं रहा।