{"_id":"68ed6dbef1694e3240034ead","slug":"family-alleges-sohits-murder-dna-test-to-be-conducted-meerut-news-c-14-1-mrt1051-1002175-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: परिजनों ने लगाया सोहित की हत्या का आरोप, डीएनए जांच होगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: परिजनों ने लगाया सोहित की हत्या का आरोप, डीएनए जांच होगी
विज्ञापन

विज्ञापन
परीक्षितगढ़। गांव से लापता सोहित मलिक (24) की परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। सोहित 27 अगस्त को लापता हुआ था और नौ अक्तूबर को कंकाल मिलने के बाद परिजनों ने उसकी पहचान हुई थी। पुलिस का कहना है कि कंकाल से मिले दांत और सोहित के बेटे की डीएनए जांच कराकर मिलान की जाएगी।
किठौर थाना क्षेत्र के गढ़ रोड नंगला सोल्दा के बाग में बनी दो मंजिला ट्यूबवेल पर एक युवक का कंकाल मिला था। सोहित के परिजनों को सोशल मीडिया से इसकी जानकारी मिली। सोमवार को परिजन मेरठ मेडिकल मोर्चरी पहुंचे। बड़े भाई मोहित मलिक ने शव की शिनाख्त कपड़े व हाथ में बंधी राखी व सिर में लगी चोट से सोहित मलिक के रूप में की। मृतक की पत्नी पूजा मलिक, तीन वर्षीय पुत्र आयुष, डेढ़ साल की बेटी आराध्या, मां बबीता, भाई मोहित मलिक, बहन पलक मलिक के अलावा अन्य परिजनों का रोकर बुरा हाल है।
पत्नी ने दी थी दोस्त के खिलाफ तहरीर
पसवाड़ा निवासी सुदेशपाल के युवा बेटे सोहित मलिक की शादी चार वर्ष पूर्व गांव अतलपुर निवासी पूजा के साथ हुई थी। उसके बड़े भाई मोहित मलिक ने बताया सोहित मलिक का किठौर के गांव अमरपुर निवासी दोस्त है। बीते 27 अगस्त को सोहित को उसका दोस्त घर से नौकरी दिलाने के बहाने ले गया था। अगले दिन सोहित ने इंस्ट्राग्राम पर वीडियो अपलोड की थी। वीडियो में दोनों कमरे में नजर आ रहे थे। सोहित ने फोन द्वारा परिजनों से कहा था कि शाम को घर आ रहा हूं। उसके बाद सोहित का परिवार से संपर्क नहीं हुआ। परिजन उसके दोस्त के घर पहुंचे और उसके परिजनों से जानकारी ली। दोस्त के परिजनों ने बताया कि तीन महीने से वह घर नहीं आया है। पूजा मलिक ने 30 अगस्त को उसके दोस्त के खिलाफ हस्तिनापुर थाने में नामजद तहरीर दी। आरोप है पुलिस ने नामजद तहरीर के बावजूद गुमशदगी दर्ज की। इसके बाद कोई जांच पड़ताल नहीं की थी।
-- -
- कंकाल परिजनों ने सोहित का बताया है। कंकाल का डीएनए कराने के लिए नमूना लिया गया है। बेटे से नमूना लेकर डीएनए जांच कराई जाएगी। थाना पुलिस को जांच व कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी
-- -- -- -- -- -- --

किठौर थाना क्षेत्र के गढ़ रोड नंगला सोल्दा के बाग में बनी दो मंजिला ट्यूबवेल पर एक युवक का कंकाल मिला था। सोहित के परिजनों को सोशल मीडिया से इसकी जानकारी मिली। सोमवार को परिजन मेरठ मेडिकल मोर्चरी पहुंचे। बड़े भाई मोहित मलिक ने शव की शिनाख्त कपड़े व हाथ में बंधी राखी व सिर में लगी चोट से सोहित मलिक के रूप में की। मृतक की पत्नी पूजा मलिक, तीन वर्षीय पुत्र आयुष, डेढ़ साल की बेटी आराध्या, मां बबीता, भाई मोहित मलिक, बहन पलक मलिक के अलावा अन्य परिजनों का रोकर बुरा हाल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी ने दी थी दोस्त के खिलाफ तहरीर
पसवाड़ा निवासी सुदेशपाल के युवा बेटे सोहित मलिक की शादी चार वर्ष पूर्व गांव अतलपुर निवासी पूजा के साथ हुई थी। उसके बड़े भाई मोहित मलिक ने बताया सोहित मलिक का किठौर के गांव अमरपुर निवासी दोस्त है। बीते 27 अगस्त को सोहित को उसका दोस्त घर से नौकरी दिलाने के बहाने ले गया था। अगले दिन सोहित ने इंस्ट्राग्राम पर वीडियो अपलोड की थी। वीडियो में दोनों कमरे में नजर आ रहे थे। सोहित ने फोन द्वारा परिजनों से कहा था कि शाम को घर आ रहा हूं। उसके बाद सोहित का परिवार से संपर्क नहीं हुआ। परिजन उसके दोस्त के घर पहुंचे और उसके परिजनों से जानकारी ली। दोस्त के परिजनों ने बताया कि तीन महीने से वह घर नहीं आया है। पूजा मलिक ने 30 अगस्त को उसके दोस्त के खिलाफ हस्तिनापुर थाने में नामजद तहरीर दी। आरोप है पुलिस ने नामजद तहरीर के बावजूद गुमशदगी दर्ज की। इसके बाद कोई जांच पड़ताल नहीं की थी।
- कंकाल परिजनों ने सोहित का बताया है। कंकाल का डीएनए कराने के लिए नमूना लिया गया है। बेटे से नमूना लेकर डीएनए जांच कराई जाएगी। थाना पुलिस को जांच व कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी