{"_id":"67a2557923a72e1af50c1970","slug":"meerut-army-personnel-tell-about-friendship-on-facebook-sexual-exploitation-2025-02-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: सैन्यकर्मी बता फेसबुक पर दोस्ती, यौन शोषण... उधार दिए रुपये मांगे तो बोला- वीडियो वायरल कर दूंगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: सैन्यकर्मी बता फेसबुक पर दोस्ती, यौन शोषण... उधार दिए रुपये मांगे तो बोला- वीडियो वायरल कर दूंगा
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 04 Feb 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन
सार
पीड़ित का आरोप है कि उससे करीब 25 हजार रुपये ले लिए। झांसा देकर एक मई 2024 को गंगानगर के होटल में बुलाया। यहां उसे कोल्डड्रिंक में नशा देकर बेहोश कर दिया। पुलिस से मामले की जांच की मांग की गई है।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बुलंदशहर के सैन्यकर्मी बताकर बहसूमा क्षेत्र के युवक से फेसबुक पर दोस्ती कर उसका यौन शोषण किया गया। इस दौरान वीडियो भी बना लिया। आरोपी ने करीब एक लाख रुपये पीड़ित से हड़प लिए। अब आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो लाख की रंगदारी मांग रहा है। आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

Trending Videos
युवक के मुताबिक फेसबुक के माध्यम से उसकी मुलाकात बुलंदशहर निवासी सोनू से हुई थी। सोनू ने खुद को सैन्यकर्मी बताया। फिर दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। आरोप है कि सोनू ने अपनी मजबूरी बताकर करीब 25 हजार रुपये अपने और पत्नी के बैंक खाते में जमा कराए। झांसा देकर उसे एक मई 2024 को गंगानगर के एक होटल में बुलाया। यहां पीड़ित के नाम से कमरा बुक कराया। आरोपी के साथ उसका दोस्त प्रशांत था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित भी अपने दोस्त के साथ होटल पहुंचा। यहां मीटिंग में आरोपी 50 हजार रुपये उधार लेकर चला गया। एक माह में रुपये लौटाने का वादा किया। 26 मई को आरोपी ने उसे होटल में मिलने बुलाया। यहां उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई। कोल्ड ड्रिंक पीकर वह बेसुध हो गया। आरोपी ने उसके कपड़े उतार दिए और यौन शोषण किया। इसकी वीडियो भी बना ली। पीड़ित को होश आया तो आरोपी उसकी जेब से 30 हजार रुपये लेकर जा चुका था। फोन पर बात करने पर उसने जल्द ही सारे रुपये लौटाने का वादा किया।
कुछ दिन बाद पीड़ित ने जब तकादा किया तो आरोपी ने वीडियो कॉल कर उसे धमकी दी कि रुपये मांगे तो वीडियो वायरल कर दूंगा। पोस्टर तेरे गांव में लगवा दूंगा। वीडियो पर ही आरोपी ने बंदूक और तलवार आदि हथियार भी दिखाए। आर्मी की एके-47 से हत्या करने की धमकी दी। इससे वह काफी डरा हुआ है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बहसूमा पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।