सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut Crime News: Junaid trapped in forgery case after murder, Shiv devotee ruckus when Kaanvad was broken

Meerut Crime News: हत्या के बाद जालसाजी के केस में फंसा जुनैद, कांवड़ खंडित होने पर शिवभक्त ने किया हंगामा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Wed, 02 Jul 2025 06:19 PM IST
सार

दिल्ली देहरादून हाईवे पर कांवड़ खंडित होने पर शिवभक्त ने हंगामा कर दिया। दूसरे शिवभक्तों को आता देख हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया।

विज्ञापन
Meerut Crime News: Junaid trapped in forgery case after murder, Shiv devotee ruckus when Kaanvad was broken
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हत्यारोपी जुनैद ने बुलेट बाइक खरीदते समय हाईस्कूल की मार्कशीट को आधार बताकर खुद को बालिग साबित कर दिया। लेकिन हत्या के मुकदमे में जब राहत की बात आई तो उसने कक्षा नौवीं की टीसी न्यायालय में दाखिल करते हुए खुद को नाबालिग बताया। इस पर पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से मामले की शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर देहली गेट थाने पर हत्यारोपी के खिलाफ धोखाधड़ी तथा कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

Trending Videos


देहली गेट थाना क्षेत्र के खैरनगर अमीर रोड निवासी आसिफ खान ने जुनैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में आसिफ खान ने बताया कि उसके भाई नासिर खान की हत्या रहमान सैफी आदि ने कर दी थी। हत्या में जुनैद भी आरोपी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें:कांवड़ यात्रा: हर फूड पॉइंट पर लगेगी रेट लिस्ट, मालिक की जानकारी व QR कोड होगा शामिल-आयुक्त मेरठ मंडल

विवेचक ने जुनैद की बुलेट बाइक वारदात में प्रयुक्त दर्शाया है।  बुलेट कब्जे में लेकर उसको केस ऑफ प्रॉपर्टी दर्शाया है। जुनैद ने बुलेट की आरसी सीजेएम कोर्ट में दाखिल कर उसके रिलीज करा लिया। हत्या का मुकदमा स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट, मेरठ के न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी ने हत्या के मुकदमे में राहत के लिए नाबालिग होने का प्रार्थना पत्र न्यायालय में दिया था। 

इसमें अपनी शांति निकेतन विद्यापीठ स्कूल, मेरठ की सीबीएसई की हाईस्कूल की मार्कशीट दाखिल की। मार्कशीट में जन्मतिथि एक फरवरी 2000 अंकित है। जबकि शांति निकेतन विद्यापीठ में उसका दाखिला नौवीं कक्षा में होना दर्शाया गया है, लेकिन पूर्व की कोई टीसी उसके स्कूल रिकॉर्ड में नहीं है।

इस मामले में हत्यारोपी जुनैद हाईकोर्ट गया, लेकिन वहां प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया गया। बुलेट बाइक जुनैद के नाम पंजीकृत है। इससे साफ है कि वह बुलेट खरीदते समय बालिग था। पुलिस ने बीएनएस की धारा-318 (4), 338, 336 (3) तथा 340(2) के अंतर्गत जुनैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कांवड़ खंडित होने पर शिवभक्त ने किया हंगामा
मोदीपुरम हाईवे स्थित सिवाया गांव के पास कांवड़ लेकर जा रहे शिवभक्त गुरुजाबांस थाना सदर जिला अलवर राजस्थान निवासी गौरव सैनी की कांवड़ खंडित हो गई। कांवड़ खंडित होने पर शिवभक्त ने हंगामा कर दिया। दूसरे शिवभक्तों को आता देख हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया।

पुलिस ने किसी तरह शिवभक्त को समझाकर शांत कराया और गंगाजल देकर गंतव्य को रवाना किया। गौरव ने बताया कि वह हरिद्वार से 51 किलो गंगाजल कलश में भरकर गंतव्य की ओर जा रहा था। मंगलवार को सिवाया गांव के पास मंदिर में रुकने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह मंदिर के बाहर पहुंचा तो उसकी कांवड़ खंडित हो गई। शिवभक्त ने हंगामा शुरू कर दिया। 

22 नकली सबमर्सिबल पंप के साथ एक गिरफ्तार
 टीपी नगर पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेचे जा रहे नकली 22 सबमर्सिबल पंंप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

दिल्ली के छतरपुर स्थित आर्गस आई कपंनी के ऑपरेशन मैनेजर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि उनकी कंपनी आशीर्वाद पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड के नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकृत है। एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है। 

हिस्ट्रीशीटर ने थाने पर किया हंगामा
मेरठ। सदर थाने के अंदर मंगलवार सुबह हिस्ट्रीशीटर इजहार उर्फ बल्लू ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर का पारिवारिक विवाद चल रहा है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि थाने पर हंगामा करने वाले हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थाना पुलिस को इसके लिए निर्देश दिया गया है। 
 

कॉलोनी और हाईवे पर लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
सिवाया स्थित नंद वाटिका कॉलोनी में एनआरआई की मां सुशीला देवी के घर से हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने दूसरे बेटे विशाल बंसल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना का खुलासा करने के लिए कॉलोनी व हाईवे पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने में जुट गई है। विशाल बंसल ने दौराला थाने पर दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि मां सुशीला देवी 12 दिन पहले धामपुर में अपनी बेटी के घर गईं थीं।

वह बंसल कंकरखेड़ा में रहते हैं और दो-तीन दिन में मकान की देखभाल के लिए आ जाते थे। 28 जून को भी वह मकान पर गए थे। 30 जून की शाम को उनके मकान के ऊपर रहने वाले कांस्टेबल मनीष कुमार ने फोन करके सूचना दी कि उनके दरवाजे के ताले टूटे पड़े हैं। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि घटना के खुलासे के लिए एक टीम गठित की गई है। जल्द चोरों को पकड़कर खुलासा किया जाएगा। 

घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म की कोशिश
सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर नशे में धुत युवक ने युवती से दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। आरोप है मुल्हेड़ा चौकी में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सरधना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मुल्हेड़ा चौकी क्षेत्र की पीड़िता ने मंगलवार को  एसएसपी कार्यालय में इस संबध में शिकायती पत्र दिया। बताया कि घटना 29 जून की रात 9 बजे की है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed