{"_id":"68ed4a9a3691d2b4960e39ac","slug":"meerut-mother-kept-waiting-for-ahoi-fast-bike-riding-son-dies-in-accident-on-khirwa-flyover-2025-10-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut Accident: अहोई का व्रत रखे इंतजार करती रही मां, खिर्वा फ्लाईओवर पर हादसे में 19 साल के बेटे की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut Accident: अहोई का व्रत रखे इंतजार करती रही मां, खिर्वा फ्लाईओवर पर हादसे में 19 साल के बेटे की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 14 Oct 2025 12:23 AM IST
विज्ञापन
सार
Meerut News today in Hindi: सोनू और उसका दोस्त योगी बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी किसी वाहन ने टक्कर मार दी। सोनू की मौत पर मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।

Death
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Meerut Accident news today in Hindi: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हाईवे पर सोमवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक मिस्त्री सोनू (19) की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दूसरा साथी योगी गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोनू की मौत से परिजनों का रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

सीओ दौराला प्रकाशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि नंगलाताशी गांव निवासी किशनवीर मजदूरी करते हैं। उनके चार बेटे थे। सोनू तीसरे नंबर का था। पिता किशनवीर ने बताया कि सोनू बाइक मिस्त्री का काम करता था। शाम को वह अपने दोस्त योगी के साथ बाइक से पल्लवपुरम गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात को दोनों बाइक से वापस आ रहे थे। जब वे खिर्वा फ्लाईओवर पर पहुंचे तो पीछे से आए एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के दौरान बाइक पर सवार दोनों युवक करीब 10 फीट उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में सोनू व योगी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई और फिर जाम लग गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया और जाम खुलवाया। उधर, अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल का इलाज चल रहा है। सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मां ने रखा व्रत, आधे घंटे में कही थी आने की बात
पिता किशनवीर ने बताया कि उनकी पत्नी राजेश ने सोमवार को बेटे की लंबी आयु के लिए अहोई का व्रत रखा था। शाम को पूजा करने के बाद सोनू अपने दोस्त के साथ घूमकर आधा घंटे में आने के लिए कहकर गया था। बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद घर में मातम पसर गया।
वहीं, सोनू की मां राजेश बार बार यही कह रही थी कि उसने अहोई का व्रत रखा था और आज ही उनका बेटा चला गया। बार-बार सोनू को पुकारती और रोने लगती। पुलिस का कहना है कि यदि सोनू हेलमेट पहने होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।
पिता किशनवीर ने बताया कि उनकी पत्नी राजेश ने सोमवार को बेटे की लंबी आयु के लिए अहोई का व्रत रखा था। शाम को पूजा करने के बाद सोनू अपने दोस्त के साथ घूमकर आधा घंटे में आने के लिए कहकर गया था। बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद घर में मातम पसर गया।
वहीं, सोनू की मां राजेश बार बार यही कह रही थी कि उसने अहोई का व्रत रखा था और आज ही उनका बेटा चला गया। बार-बार सोनू को पुकारती और रोने लगती। पुलिस का कहना है कि यदि सोनू हेलमेट पहने होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।