{"_id":"692873c248243838000cde13","slug":"meerut-on-the-wedding-night-he-told-the-bride-i-am-coming-in-some-time-then-the-groom-went-missing-2025-11-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: सुहागरात पर दुल्हन से बोला- थोड़ी देर में आ रहा हूं..., फिर लापता हो गया दूल्हा, हैरान कर देगी ये खबर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: सुहागरात पर दुल्हन से बोला- थोड़ी देर में आ रहा हूं..., फिर लापता हो गया दूल्हा, हैरान कर देगी ये खबर
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 27 Nov 2025 09:26 PM IST
सार
सरधना के मोहल्ला उंचापुर के सईद ठेकेदार के बेटे मोहसिन का निकाह खतौली में हुआ। दुल्हन को लेकर वह घर आ गया। सुहागरात पर दुल्हन इंतजार करती रही, लेकिन मोहसिन वापस नहीं आया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
विज्ञापन
लापता दूल्हा मोहसिन और इंतजार करती दुल्हन (सांकेतिक तस्वीर)।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
निकाह के तुरंत बाद घर लौटा दूल्हा सुहागरात को ही संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजन पूरे दिन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन देर रात तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका। परेशान परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
मामला सरधना नगर के मोहल्ला उंचापुर का है। यहां रहने वाले सईद ठेकेदार के बेटे मोहसिन उर्फ मोनू की बरात बुधवार को मुजफ्फरनगर के खतौली में गई थी। निकाह की रस्म पूरी होने के बाद परिजन दुल्हन को लेकर रात में सरधना वापस आ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों के अनुसार, रात करीब 1 बजे मोहसिन अपनी नई नवेली दुल्हन से यह कहकर कमरे से बाहर निकला कि उसे कुछ काम है। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। देर रात तक जब वह नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, मगर कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
उधर बृहस्पतिवार को मोहसिन की दो बहनों की बरात भी आनी थी। ऐसे में तैयारियों के बीच परिजन दूल्हे की तलाश में भटकते रहे। नतीजतन, थक-हारकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी और तहरीर सौंप दी। पुलिस का कहना है कि 24 घंटे पूरे होने पर गुमशुदगी दर्ज की जाएगी, हालांकि खोजबीन अभी से शुरू कर दी गई है।
ये भी देखें...
Meerut: '10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी' वाले शादाब जकाती पर केस दर्ज, बच्ची के सामने कही अश्लील बातें
ये भी देखें...
Meerut: '10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी' वाले शादाब जकाती पर केस दर्ज, बच्ची के सामने कही अश्लील बातें