सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut Voter List Revision 2026, 17.59 Lakh Voters Confirmed, Claims Till Feb 6

SIR: मेरठ में 17.59 लाख मतदाताओं की वोट पक्की, अब भी 9.40 लाख पर संशय, ये रहे आंकड़े

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Wed, 07 Jan 2026 11:19 AM IST
विज्ञापन
सार

मेरठ जनपद में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत 17.59 लाख मतदाताओं की वोट पक्की हो चुकी है। 6.65 लाख मतदाता सूची से बाहर किए गए हैं, जबकि 2.75 लाख की मैपिंग शेष है। 6 फरवरी 2026 तक दावे-आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं।

Meerut Voter List Revision 2026, 17.59 Lakh Voters Confirmed, Claims Till Feb 6
SIR - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेरठ जनपद में 26.99 लाख में से 17.59 लाख मतदाता की वोट पक्की हो गई हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) में 6.65 लाख मतदाता की वोट कट गई व 2.75 लाख की मैपिंग होना अभी बाकी हैं। मंगलवार को ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन कर दिया गया। अब मतदाता बनने के लिए फॉर्म-6, 7, 8 भरकर बीएलओ को देना होगा।

Trending Videos


दावे और आपत्तियां का समय निर्वाचन आयोग ने छह फरवरी 2026 निर्धारित किया है। मैपिंग न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता को नोटिस भेजा जाएगा। वहीं, 18 वर्ष से ऊपर आयु वाले को मतदाता बनने पर बीएलओ को विशेष फोकस करने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: की-मैन हत्याकांड: हत्यारों ने बेरहमी से मारे ताबड़तोड़ चाकू, पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा, खास दोस्त से पूछताछ

विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 एवं नए मतदाताओं के पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

उन्होंने बताया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मेरठ की सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का ड्राफ्ट (आलेख्य) प्रकाशन कर दिया गया है। ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली की एक-एक प्रति मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करा दी गई है।

उन्होंने बताया है कि एक जनवरी 2026 को अर्हता तिथि मानते हुए सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, शहर और दक्षिण विधानसभा की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियां निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के अंतर्गत तैयार कर ली गईं। इन नामावलियों का प्रकाशन 6 जनवरी 2026 यानी मंगलवार को मतदान केंद्र पर किया गया है।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत तथा जिला निर्वाचन कार्यालय पर भी नामावलियां उपलब्ध कराई गई हैं। बताया गया कि 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और संबंधित अधिकारियों द्वारा दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएगी।

मतदाता बनने के लिए भरना होगा फॉर्म
यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है तो वह फार्म-6 के माध्यम से नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकता है। नाम विलोपन हेतु प्रारूप-7 तथा संशोधन, निवास परिवर्तन, मतदाता पहचान पत्र के प्रतिस्थापन एवं दिव्यांग मतदाता के चिन्हांकन हेतु प्रारूप-8 में आवेदन किया जा सकता है। मतदाता https://voters.eci.gov.in वेबसाइट अथवा Voter Helpline App के माध्यम से ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फार्म-6 भरने वाले आवेदकों को अपने परिवार के किसी सदस्य के फोटो पहचान पत्र की प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।

एएसडीडी मतदाता के लिए किया सत्यापन
डीएम ने बताया कि 6.65 लाख मतदाता एएसडीडी(अनुउपस्थित, शिफ्टिंग, मृत्यु और डुप्लीकेट मतदाता) को ढूंढने के लिए जनपद में दो बार सत्यापन कराया गया हैं। अनुउपस्थित और शिफ्टिंग मतदाता को अब फॉर्म-7 और 8 भरना होगा। उन्होंने कहा कि जिले में 2758 बूथ थे, गणना प्रपत्र भरवाने के लिए उनको बढ़ाकर 2981 किया गया। वर्तमान में जनपद में कुल 6 लाख 65 हजार 647 एएसडीडी मतदाता चिन्हित किए गए हैं।

11 जनवरी को बूथों पर बैठक
डीएम ने कहा कि 11 जनवरी 2026 को बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने बूथ पर ग्रामसभा एवं वार्ड समिति की बैठक में उपस्थित रहकर आलेख्य निर्वाचक नामावली का वाचन भी करेंगे। अपील की गई कि वह इस अवसर का लाभ उठाते हुए स्वयं एवं अपने परिवार के सदस्यों के नाम मतदाता सूची में अवश्य जांच लें और सूची को शुद्ध, पारदर्शी एवं अद्यतन बनाने में सहयोग करें। कार्यक्रम में ईआरओ, एईआरओ, अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

मतदाता बनने के लिए छात्रों को किया जागरूक
छात्र-छात्राओं को मतदाता बनने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित भी किया। इसमें 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर नए मतदाता बने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी हिस्सेदारी निभाएं। डीएम ने छात्र-छात्राओं से अपील की है कि नए मतदाता बनने के लिए जागरूक हो और अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर फॉर्म-6 भरकर बीएलओ को दें।
 
विधानसभा मृत्यु मतदाता अनुउपस्थित मतदाता शिफ्टिंग मतदाता डुप्लीकेट मतदाता
सिवालखास 1084     13329     30636        5902 
सरधना 14590  20405  38555  6598
हस्तिनापुर 11421 15232 33117 3942
किठौर 11892 14052 30542 6451
मेरठ कैंट 14636 34764 66264 4156
मेरठ शहर 11403     17614 43592 3398
मेरठ दक्षिण     14065  53605   57608             6124
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed