{"_id":"68ed373835a71cff3a051de4","slug":"meerut-why-rapid-and-metro-trains-have-not-started-operating-in-the-city-yet-this-reason-came-to-the-fore-2025-10-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: अभी तक क्यों नहीं हुआ शहर में रैपिड और मेट्रो ट्रेन का संचालन, सामने आई ये वजह, पढ़ें खबर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: अभी तक क्यों नहीं हुआ शहर में रैपिड और मेट्रो ट्रेन का संचालन, सामने आई ये वजह, पढ़ें खबर
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 13 Oct 2025 11:00 PM IST
विज्ञापन
सार
27 जून से सराय काले खां से मोदीपुरम तक ट्रायल रन चल रहा है। कई बार मेट्रो के चलने की खबर भी आई। मगर सामने आया है कि ट्रेन का ट्रायल तो ठीक चल रहा है, मगर अभी कई स्टेशनों पर काम अधूरा है। यही कारण है कि शहर में ट्रेन चलने में देरी हो रही है।

नमो भारत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नमो भारत रैपिड ट्रेन के बेगमपुल तक संचालन शुरू होने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक 27 जून से लगातार नमो भारत का ट्रायल रन चल रहा है। चीफ ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) की ओर से किए गए सर्वे के बाद कमियों को दूर किया जा रहा है। अब नमो भारत की रफ्तार 160 किमी. प्रतिघंटा तक बढ़ाकर ट्रायल रन चल रहा है। फ्रीक्वेंसी (फेरे) भी अब हर पांच मिनट में कर दिए गए हैं। ऐसे ही मेट्रो की रफ्तार भी 120 किमी. करते हुए फेरे का समय सात मिनट कर दिया गया है।

पहले 30 सितंबर को प्रधानमंत्री के मेरठ आकर मेरठ मेट्रो और शहर में रैपिड संचालन को हरी झंडी दिखाने की तैयारियां की जा रही थीं। लगातार नमो भारत और रैपिड ट्रेन का ट्रायल रन होता रहा। बाद में दोनों की गति बढ़ाकर भी इसमें तेजी लाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रैपिड कॉरिडोर के अंतर्गत भूड़बराल स्थित मेरठ साउथ स्टेशन से मेट्रो प्लाजा तक सड़क के नवनिर्माण और मरम्मत का काम भी किया गया। कार्यक्रम टलने के बाद दिवाली से पहले संचालन की उम्मीद थी। इसकी अभी तक अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसके चलते दिवाली पर भी मेरठ मेट्रो और शहर में रैपिड का संचालन होना मुश्किल लग रहा है।
अभी अधूरा है काम
अधिकारियों की मानें तो दिल्ली के सराय काले खां के साथ ही मेरठ के शताब्दीनगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशन पर काम पूरा नहीं हुआ है। रेलवे ट्रैक आदि बिछाकर ट्रायल रन जरूर चल रहा है लेकिन अन्य यात्री सुविधाएं अभी पूरी करने का काम जारी है। इसके चलते माना जा रहा है कि अभी शहर नमो भारत और मेट्रो के संचालन में थोड़ा और समय लगेगा।
अधिकारियों की मानें तो दिल्ली के सराय काले खां के साथ ही मेरठ के शताब्दीनगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशन पर काम पूरा नहीं हुआ है। रेलवे ट्रैक आदि बिछाकर ट्रायल रन जरूर चल रहा है लेकिन अन्य यात्री सुविधाएं अभी पूरी करने का काम जारी है। इसके चलते माना जा रहा है कि अभी शहर नमो भारत और मेट्रो के संचालन में थोड़ा और समय लगेगा।