मिर्जापुर में मुठभेड़: बदमाश को गोली मारकर पकड़ा, पुलिस पर की थी फायरिंग; 29 मामले में तलाश रही थी टीम
Mirzapur News: यूपी के मिर्जापुर में लालगंज थाने की पुलिस ने एनकाउंटर में शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले पुलिस ने उसकी घेराबंदी की थी।

विस्तार
Encounter in Mirzapur: मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर में पिछले दिनों में सर्राफा की दुकान में चोरी सहित कई चोरी की घटनाओं में शामिल बदमाश से शुक्रवार को शाम चितांग मोड़ के पास पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद हुई है। बदमाश को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चितांग तिराहा के पास शुक्रवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस संदिग्ध पल्सर बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो वह तमंचा से फायर कर चितांग मोड़ से जंगल की तरफ सड़क पर भागने लगा। पुलिस पीछा कर घेराबंदी की।
जंगल में जवाबी कार्रवाई में गोली चली। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायलावस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस के साथ पल्सर बाइक बरामद किया। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने वहां जाकर उनसे पूछताछ की।
पुलिस ने की कार्रवाई
एएसपी ऑपरेशन ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले माह लहंगपुर में एक सर्राफा की दुकान में चोरी किया। कई घरों में ताला तोड़ कर चोरी किया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। इसी बीच, बदमाश को मिर्जापुर से लालगंज तरफ आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग लगा दी। बाइक से आते दो बदमाश दिखाई पड़े। रोकने पर पुलिस पर फायर करने लगे।
अपना बचाव करते हुए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें एक बदमाशों के पैर में गोली लग गई। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ में थाना लालगंज पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में राजू उर्फ राजकुमार पटेल निवासी पांडेयपुर वाराणसी के एक पैर में गोली लगी। आरोपी मिर्जापुर के अलावा वाराणसी और बिहार सहित 29 मामलों में वांछित है।