{"_id":"69484db58be20587c9023098","slug":"another-accused-arrested-in-dharamveers-murder-case-moradabad-news-c-15-1-mbd1014-796131-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad News: धर्मवीर की हत्या के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad News: धर्मवीर की हत्या के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
मुरादाबाद। कटघर पुलिस ने गैरइरादतन हत्या के मामले में दूसरे आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने धर्मवीर की करंट से मौत होने पर उसके शव को छिपा दिया था। इस मामले में पुलिस को तीसरे आरोपी की तलाश है।
पीपल वाला मंदिर दुर्गेश नगर निवासी कुलदीप सागर ने एक नवंबर को अपने पिता धर्मवीर (50) की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 30 अक्तूबर की दोपहर पिता घर से कहीं निकले थे लेकिन लौटकर नहीं आए। इस मामले में पुलिस ने धर्मवीर की तलाश शुरू की।
11 नवंबर को धर्मवीर का शव अमरोहा के देहात थानाक्षेत्र के गांव अदलपुर ताज में गन्ने के खेत में मिला। इस मामले में कुलदीप की तहरीर पर कटघर थाने की पुलिस ने हरथला निवासी मोबीन, आदर्श काॅलोनी निवासी सुरेश और अमरोहा के रजपुर थानाक्षेत्र के गांव धनसूरपुर निवासी संजय के खिलाफ गैरइरादतन हत्या और शव छिपाने की धाराओं में केस दर्ज किया था। शनिवार की रात पुलिस ने आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान सुरेश ने धर्मवीर की मौत के बाद शव छिपाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
Trending Videos
पीपल वाला मंदिर दुर्गेश नगर निवासी कुलदीप सागर ने एक नवंबर को अपने पिता धर्मवीर (50) की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 30 अक्तूबर की दोपहर पिता घर से कहीं निकले थे लेकिन लौटकर नहीं आए। इस मामले में पुलिस ने धर्मवीर की तलाश शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
11 नवंबर को धर्मवीर का शव अमरोहा के देहात थानाक्षेत्र के गांव अदलपुर ताज में गन्ने के खेत में मिला। इस मामले में कुलदीप की तहरीर पर कटघर थाने की पुलिस ने हरथला निवासी मोबीन, आदर्श काॅलोनी निवासी सुरेश और अमरोहा के रजपुर थानाक्षेत्र के गांव धनसूरपुर निवासी संजय के खिलाफ गैरइरादतन हत्या और शव छिपाने की धाराओं में केस दर्ज किया था। शनिवार की रात पुलिस ने आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान सुरेश ने धर्मवीर की मौत के बाद शव छिपाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
