सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Many contenders in SP to get ticket from Kundarki assembly seat, making rounds of Lucknow and Delhi

Kundarki By Election: कुंदरकी विस सीट से टिकट पाने के लिए सपा में कई दावेदार, लखनऊ और दिल्ली के काट रहे चक्कर

अमर उजाला नेटवर्क, संभल Published by: विमल शर्मा Updated Mon, 24 Jun 2024 06:35 PM IST
सार

कुंदरकी विधान में उपचुनाव होना है। ऐसे में सपा के भीतर कई दावेदार सामने आ रहे हैं। उन्होंने लखनऊ और दिल्ली के चक्कर काटने शुरू कर दिए। कुंदरकी विधायक जियाउर्रहमान बर्क के संभल सांसद चुने जाने के बाद यह सीट रिक्त हो गई है। 

विज्ञापन
Many contenders in SP to get ticket from Kundarki assembly seat, making rounds of Lucknow and Delhi
कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव की तैयारी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कुंदरकी विधायक जियाउर्रहमान बर्क के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कुंदरकी विधानसभा सीट खाली हो गई है। इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में सपा से कई दावेदार लाइन में हैं। दावेदारों ने अपनी अपनी पहुंच का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। कोई लखनऊ के चक्कर लगा रहा है तो कोई दिल्ली में डेरा डाले हुए है।

Trending Videos


सबसे ज्यादा संभल के दावेदार हैं। हालांकि कुंदरकी से भी कई दावेदार हैं। इसमें प्रबल दावेदार कौन है यह तय नहीं हो पा रहा है। क्योंकि अभी तक सभी अपने आप को प्रबल दावेदार बता रहे हैं। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से सपा के टिकट पर जियाउर्रहमान बर्क वर्ष 2022 में विधायक बने थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


अब जियाउर्रहमान बर्क ने लोकसभा का चुनाव जीता है तो उन्होंने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के साथ ही सपा के दावेदार टिकट पाने की जुगत में लग गए हैं। संभल से दावेदारों में पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान खां और पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां का नाम चर्चा में है।

वहीं कुंदरकी से पूर्व विधायक हाजी रिजवान का नाम सबसे आगे है। अब पार्टी हाईकमान को निर्णय लेना है कि प्रत्याशी किसको बनाया जाएगा। फिलहाल तो कई अन्य लोग भी दावेदारी कर रहे हैं और अपने अपने तरीके से हाईकमान तक संपर्क बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

जियाउर्रहमान बर्क ने विधायक पद से दिया इस्तीफा

संभल लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए जियाउर्रहमान बर्क ने कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक पद से बीते मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। यह जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर की है। अब वह एक पद से मुक्त हो गए।

मतगणना के बाद जारी हुई अधिसूचना के आधार पर 14 दिन के अंदर एक पद से इस्तीफा दिया जाना था। सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया था, जो मंजूर हो गया है।

मालूम हो जियाउर्रहमान बर्क वर्ष 2022 में कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से सपा के टिकट पर विधायक बने थे। सपा ने इस बार संभल लोकसभा क्षेत्र से डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को प्रत्याशी बनाया था। बीमारी के चलते डॉ. बर्क का निधन हो गया।

उनके निधन के बाद पार्टी ने डॉ. बर्क के पोते जियाउर्रहमान बर्क को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा और उन्हें जीत भी मिल गई।

हसन बोले, अखिलेश यादव का आदेश तो लड़ेंगे चुनाव 

मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आदेश होगा तो उप चुनाव लड़ने में कोई हर्ज नहीं है। वह आदेश का पालन करते हुए उपचुनाव लड़ेंगे, मना नहीं करेंगे। पूर्व सपा सांसद ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनसे रामपुर लोकसभा लड़ने के लिए कहा था।

उस समय पूर्व मंत्री आजम खां के लिहाज के चलते रामपुर से लड़ने से मना कर दिया था, जब कि आजम खां ने ही उनके टिकट को कटवाया था। वह लोकसभा चुनाव समाप्त होने पर दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई देने के लिए गए थे लेकिन उपचुनाव के मुद्दे पर अभी चर्चा नहीं हुई है।

मुरादाबाद जिले में कुंदरकी विधानसभा खाली हो गई है। यहां के विधायक जियाउर्रहमान संभल लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हो गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed