{"_id":"67c0799c15de5a469005c212","slug":"moradabad-weather-clouds-camped-throughout-the-day-temperature-dropped-due-to-cold-winds-2025-02-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad Weather: दिनभर बादलों का डेरा... ठंडी हवाओं से तापमान गिरा, आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad Weather: दिनभर बादलों का डेरा... ठंडी हवाओं से तापमान गिरा, आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Thu, 27 Feb 2025 08:12 PM IST
सार
मुरादाबाद में बृहस्पतिवार को बादल छाए रहे और ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। आगामी दिनों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।
विज्ञापन
मुरादाबाद में दिनभर छाए रहे बादल
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मुरादाबाद में बृहस्पतिवार को दिनभर बादल छाए रहे। सुबह से ही ठंडी हवाएं चलने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही। आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है। इससे पहले बुधवार को भी आसमान में बादलों की चादर छाई रही।
Trending Videos
दिनभर कभी उत्तर पश्चिम तो कभी पश्चिम दिशा से ठंडी हवाएं चलीं, जिससे लोगों को हल्की सर्दी का अहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री अधिक रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह के समय वातावरण में नमी 94 फीसदी थी, लेकिन शाम होते-होते यह घटकर 56 फीसदी रह गई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सर्दी के मौसम में बार-बार बदलाव हो रहा है। हालांकि, अब तक अपेक्षित 10-15 मिमी बारिश नहीं हुई है, जिससे वातावरण में नमी कम बनी हुई है।
पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह के अनुसार आने वाले दिनों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद मौसम साफ होने की संभावना है। अगले एक सप्ताह तक सुबह के समय हल्की सर्दी बनी रहेगी, लेकिन दिन में तापमान सामान्य बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है।