{"_id":"68146849b5366b895704491c","slug":"moradabad-weather-drizzle-with-strong-winds-since-morning-relief-from-heat-2025-05-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"बदला मुरादाबाद का मौसम: सुबह से तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी.. गर्मी से राहत, अगले 24 घंटे छाए रहेंगे बादल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बदला मुरादाबाद का मौसम: सुबह से तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी.. गर्मी से राहत, अगले 24 घंटे छाए रहेंगे बादल
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Fri, 02 May 2025 12:08 PM IST
सार
मुरादाबाद मंडल में मौसम ने अचानक करवट बदली। शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक बादल छाए रहेंगे।
विज्ञापन
मुरादाबाद में छाए रहे बादल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुक्रवार तड़के मुरादाबाद मंडल के अधिकतर हिस्सों में मौसम ने करवट बदली। रात से ही आसमान में बादल मंडराने लगे थे और सुबह करीब पांच बजे तेज हवाओं, बिजली की कड़क और बूंदाबांदी के साथ मौसम पूरी तरह बदल गया।
Trending Videos
इससे तापमान में गिरावट आई और भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली। मौसम विभाग पहले ही चेतावनी जारी कर चुका था कि एक और दो मई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शुक्रवार को मुरादाबाद में अनुमान सही साबित हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के ग्रामीण और अन्य हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाओं ने मौसम को सुहाना बना दिया। लोग घरों से बाहर निकलकर मौसम का आनंद लेने लगे। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे तक इसी तरह बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। तापमान में आई गिरावट से किसानों और आम जन के चेहरे पर भी सुकून नजर आया