{"_id":"5cd88d69bdec22073706c552","slug":"six-died-of-a-family-an-twenty-injured-in-a-road-accident","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुरादाबादः सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, बीस से ज्यादा घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुरादाबादः सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, बीस से ज्यादा घायल
अमर उजाला ब्यूरो, मुरादाबाद
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Mon, 13 May 2019 08:53 AM IST
विज्ञापन
सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
रविवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। मझोला के लाकड़ी में रहने वाला परिवार हादसे के समय डिलारी के गांव नाखूनका में एक विवाह समारोह में भात देकर लौट रहा था।
Trending Videos
सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार थे। नाखूनका के पास ही ट्रैक्टर - ट्राली पलटने की वजह से हादसा हुआ। दुर्घटना में 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मझोला थाना क्षेत्र में लाकड़ी निवासी सरोज कश्यप की बेटी पूजा की शादी डिलारी के गांव नाखूनका में हुई है। रविवार को पूजा की बेटी रिया की शादी थी। सरोज कश्यप का परिवार और रिश्तेदार उसमें भात देने गए थे।
रविवार को रात करीब पौन बजे विवाह समारोह संपन्न होने के बाद सभी लोग ट्रैक्टर - ट्राली से मुरादाबाद लौट रहे थे। नाखूनका से निकलते ही अचानक ट्रैक्टर का पहिया निकला और ट्रैक्टर - ट्राली पलट गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल ज्योति (6) पुत्री जयपाल, मनु (10), विरमा देवी (50) पत्नी राजकुमार, शीला (40), गब्बर(35) और परमेश्वरी (35) ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर - ट्राली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया। कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने पर उन्हें इलाज भी ठीक ढंग से नहीं मिला।