{"_id":"69484f42470d6b679903b0b0","slug":"tonight-will-be-the-longest-night-of-the-year-moradabad-news-c-15-1-mbd1061-796444-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad News: आज होगी साल की सबसे लंबी रात...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad News: आज होगी साल की सबसे लंबी रात...
विज्ञापन
विज्ञापन
मुरादाबाद। सोमवार को पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया है, जिसकी रात सबसे लंबी होगी। जिसकी अवधि 13 घंटे 43 मिनट होगी, वहीं दिन छोटा होगा। इस दिन पृथ्वी सूर्य से सबसे अधिक दूरी पर होती है। जिसे शीतकालीन संक्रांति भी कहा जाता है।
हर साल लंबी रात और छोटा दिन 21 से 23 दिसंबर के बीच ही होता है। ये खगोलीय स्थिति होती है, ज्योतिषीय महत्व कुछ खास नहीं माना जाता है, इसलिए इस खगोलीय स्थिति से ग्रहों की चाल पर भी कोई बड़ा प्रभाव नहीं माना जाता है। ज्योतिषाचार्य पंडित भूदेव शंखधार बताते हैं कि ये हर साल होने वाली प्रक्रिया है, लेकिन इस साल ये 22 दिसंबर को हो रही है। भले शीतकालीन संक्रांति का नाम दिया जाता है लेकिन मेरी राय में इसमें संक्रांति जैसा कुछ नहीं है, क्योंकि इस समय सूर्य धनु राशि में होते हैं। सोमवार को पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को सूर्योदय सुबह 7:04 बजे होगा और सूर्यास्त शाम 5:22 बजे होगा। इसके बाद 23 दिसंबर को सूर्यास्त सुबह 7:05 बजे होगा। इसलिए 22 दिसंबर की रात का समय करीब 13 घंटे 43 मिनट होगा। पंडित भूदेव शंखधार ने बताया कि 22 दिसंबर को पृथ्वी सूर्य से सबसे अधिक दूरी पर होगी, जिसके कारण दिन और रात के समय में एक बड़ा अंतर हो जाता है, दिन की अवधि 10 घंटे 17 मिनट होगी। उन्होंने कहा कि ये स्थिति पूर्णरूपेण खगोलीय है, इसलिए ज्योतिषी प्रभाव कुछ नहीं होगा। सूर्य और पृथ्वी के बीच अधिक दूरी होने का प्रभाव मौसम पर जरूर दिखाई देता है, जिसके कारण सर्दी की अधिकता रहती है, धूप प्रभावहीन लगती है लेकिन इसके बाद ये दूरी धीरे धीरे कम होने लगेगी।
-
14 जनवरी तक सूर्य धनु राशि में रहेंगे, शुभ कार्य बंद
14 दिसंबर से ही सूर्य धनु राशि में चले गए हैं, इसलिए खरमास का समय चल रहा है, सभी शुभ कार्यो पर रोक है। जो 14 जनवरी तक रहेगी, क्योंकि 14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे, इसके साथ ही सभी शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे।
Trending Videos
हर साल लंबी रात और छोटा दिन 21 से 23 दिसंबर के बीच ही होता है। ये खगोलीय स्थिति होती है, ज्योतिषीय महत्व कुछ खास नहीं माना जाता है, इसलिए इस खगोलीय स्थिति से ग्रहों की चाल पर भी कोई बड़ा प्रभाव नहीं माना जाता है। ज्योतिषाचार्य पंडित भूदेव शंखधार बताते हैं कि ये हर साल होने वाली प्रक्रिया है, लेकिन इस साल ये 22 दिसंबर को हो रही है। भले शीतकालीन संक्रांति का नाम दिया जाता है लेकिन मेरी राय में इसमें संक्रांति जैसा कुछ नहीं है, क्योंकि इस समय सूर्य धनु राशि में होते हैं। सोमवार को पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को सूर्योदय सुबह 7:04 बजे होगा और सूर्यास्त शाम 5:22 बजे होगा। इसके बाद 23 दिसंबर को सूर्यास्त सुबह 7:05 बजे होगा। इसलिए 22 दिसंबर की रात का समय करीब 13 घंटे 43 मिनट होगा। पंडित भूदेव शंखधार ने बताया कि 22 दिसंबर को पृथ्वी सूर्य से सबसे अधिक दूरी पर होगी, जिसके कारण दिन और रात के समय में एक बड़ा अंतर हो जाता है, दिन की अवधि 10 घंटे 17 मिनट होगी। उन्होंने कहा कि ये स्थिति पूर्णरूपेण खगोलीय है, इसलिए ज्योतिषी प्रभाव कुछ नहीं होगा। सूर्य और पृथ्वी के बीच अधिक दूरी होने का प्रभाव मौसम पर जरूर दिखाई देता है, जिसके कारण सर्दी की अधिकता रहती है, धूप प्रभावहीन लगती है लेकिन इसके बाद ये दूरी धीरे धीरे कम होने लगेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
-
14 जनवरी तक सूर्य धनु राशि में रहेंगे, शुभ कार्य बंद
14 दिसंबर से ही सूर्य धनु राशि में चले गए हैं, इसलिए खरमास का समय चल रहा है, सभी शुभ कार्यो पर रोक है। जो 14 जनवरी तक रहेगी, क्योंकि 14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे, इसके साथ ही सभी शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे।
