{"_id":"69484496660af2b59a09f317","slug":"change-of-platform-of-triveni-express-train-causes-chaos-pilibhit-news-c-121-1-pbt1005-150275-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदलने से मची अफरातफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदलने से मची अफरातफरी
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन का प्लेटफॉर्म अचानक बदले जाने से स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे बिना सूचना ही त्रिवेणी एक्सप्रेस का प्लेटफाॅर्म बदल दिया गया। इससे भगदड़ मच गई। टनकपुर से आने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंचती है। टिकट लेने के बाद यात्री इस ट्रेन के इंतजार में इसी प्लेटफाॅर्म पर इंतजार कर रहे थे। यह ट्रेन इस स्टेशन पर महज पांच मिनट रुकने के बाद अपने गंतव्य को रवाना होती है।
रविवार को यह ट्रेन अपने निर्धारित प्लेटफॉर्म नंबर एक की वजह प्लेटफॉर्म नंबर दो पर बिना किसी सूचना के पहुंच गई। ऐसे में प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मौजूद यात्रियों में भगदड़ मच गई। इसके अलावा कई यात्रियोंं की ट्रेन भी छूट गई।
सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्ग और दिव्यांगाें को हुई।
यात्रियों ने बमुश्किल अपनी ट्रेन को पकड़ा। स्टेशन अधीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेन का प्लेटफाॅर्म बदले जाने के सूचना पहले ही एलाउंस कर दी गई। यात्री अपनी मर्जी से ही प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर खड़े होते हैं। संवाद
अफसरों की लापरवाही से घट सकती थी बड़ी घटना : त्रिवेणी एक्सप्रेस रोजाना प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंचती है। इसको लेकर यहां से जाने वाले यात्री इसी प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करते हैं। इसके बाद भी रविवार को प्लेटफार्म बदले जाने की जानकारी न होने से बड़ी घटना घट सकती थी। इसके बाद भी अफसर अनजान दिखे।
Trending Videos
रविवार को यह ट्रेन अपने निर्धारित प्लेटफॉर्म नंबर एक की वजह प्लेटफॉर्म नंबर दो पर बिना किसी सूचना के पहुंच गई। ऐसे में प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मौजूद यात्रियों में भगदड़ मच गई। इसके अलावा कई यात्रियोंं की ट्रेन भी छूट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्ग और दिव्यांगाें को हुई।
यात्रियों ने बमुश्किल अपनी ट्रेन को पकड़ा। स्टेशन अधीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेन का प्लेटफाॅर्म बदले जाने के सूचना पहले ही एलाउंस कर दी गई। यात्री अपनी मर्जी से ही प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर खड़े होते हैं। संवाद
अफसरों की लापरवाही से घट सकती थी बड़ी घटना : त्रिवेणी एक्सप्रेस रोजाना प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंचती है। इसको लेकर यहां से जाने वाले यात्री इसी प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करते हैं। इसके बाद भी रविवार को प्लेटफार्म बदले जाने की जानकारी न होने से बड़ी घटना घट सकती थी। इसके बाद भी अफसर अनजान दिखे।
