{"_id":"69484427a375a64937057757","slug":"high-school-and-intermediate-practical-exam-marks-will-be-uploaded-online-from-january-10-pilibhit-news-c-121-1-lkh1003-150308-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: हाईस्कूल व इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक 10 जनवरी से होंगे ऑनलाइन अपलोड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: हाईस्कूल व इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक 10 जनवरी से होंगे ऑनलाइन अपलोड
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपीएमएसपी) की ओर से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा (आंतरिक मूल्यांकन) से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत हाईस्कूल स्तर पर नैतिक शिक्षा, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इंटरमीडिएट स्तर पर नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषयों के प्राप्तांक ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे।
परिषद के निर्देश के अनुसार सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे अपने विद्यालय में आयोजित आंतरिक मूल्यांकन के प्राप्तांकों को समय से परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन दर्ज कराएं। प्राप्तांकों को अपलोड करने के लिए परिषद की वेबसाइट 10 जनवरी 2026 से क्रियाशील हो जाएगी। परिषद ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के भीतर ही सभी विद्यालयों को अंक अपलोड करने होंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी की स्थिति में संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य को जिम्मेदार माना जाएगा। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि अंक अपलोड करते समय पूरी सावधानी बरती जाए, ताकि बाद में किसी प्रकार की त्रुटि की स्थिति न उत्पन्न हो।
Trending Videos
परिषद के निर्देश के अनुसार सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे अपने विद्यालय में आयोजित आंतरिक मूल्यांकन के प्राप्तांकों को समय से परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन दर्ज कराएं। प्राप्तांकों को अपलोड करने के लिए परिषद की वेबसाइट 10 जनवरी 2026 से क्रियाशील हो जाएगी। परिषद ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के भीतर ही सभी विद्यालयों को अंक अपलोड करने होंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी की स्थिति में संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य को जिम्मेदार माना जाएगा। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि अंक अपलोड करते समय पूरी सावधानी बरती जाए, ताकि बाद में किसी प्रकार की त्रुटि की स्थिति न उत्पन्न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
