सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   Police are unsure whether it was murder or suicide; the soldier's injured wife was sent to Lucknow for treatment.

Pilibhit News: हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस, फौजी की घायल पत्नी को इलाज के लिए लखनऊ भेजा

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Updated Mon, 22 Dec 2025 12:35 AM IST
विज्ञापन
Police are unsure whether it was murder or suicide; the soldier's injured wife was sent to Lucknow for treatment.
विज्ञापन
पूरनपुर। सेवानिवृत्त फौजी के घर युवक की गोली लगने से मौत के मामले में पुलिस हत्या या आत्महत्या को लेकर उलझ गई है। पुलिस ने घटना का खुलासा करने में सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। सुखेदव सिंह, पूरन सिंह व उनकी पत्नी के अलावा आस्ट्रेलिया में रह रही उनकी दत्तक पुत्री के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। वहीं सेवानिवृत्त फौजी की घायल पत्नी को इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया है। पुलिस ने बरामद पिस्टल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है।
Trending Videos

नगर से सटे गांव नरायनपुर में सेवानिवृत्त फौजी पूरन सिंह के घर में शनिवार को न्यूरिया थाना के गांव टोडरपुर के सुखदेव सिंह की गोली लगने से मौत हो गई। पूरन सिंह की पत्नी गुरमीत कौर भी गोली लगने से घायल हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता हरजिंदर सिंह की ओर से सेवानिवृत्त फौजी और उसकी पत्नी के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन

दर्ज कराई गई प्राथमिकी में सेवानिवृत्त फौजी की दत्तक पुत्री से अवैध संबंधों के शक पर हत्या करने का आरोप लगाया गया। प्रथम दृष्टया पूछताछ पर घायल गुरमीत कौर ने रुपये के लेनदेन के विवाद पर सुखदेव सिंह पर गोली मारकर घायल करने और अपने को गोली मारकर आत्महत्या करने की जानकारी पुलिस को दी।
गुरमीत कौर का कहना था कि उसके पति के सेवानिवृत्त होने पर बीमा, फंड की मिली 50 लाख रुपये की धनराशि उसकी दत्तक पुत्री ने सुखदेव को दे दी थी। इस रकम को वापस करने को कई बार सुखदेव सिंह से तकादा किया गया। उसने परिजन को इसकी जानकारी न लगने की बात कहते हुए आपस में मामला निपटा लेने का आश्वासन दिया था।
शनिवार को रुपये वापस मांगने पर आक्रामक होकर आए सुखदेव ने उसे और उसके पति की हत्या की धमकी देकर पहले उसे गोली मार दी। फिर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उधर, मृतक के परिजन का कहना है कि फौजी की पुत्री को सुखदेव ने आस्ट्रेलिया भिजवाया। इसमें 50 लाख रुपये खर्च हुए। रुपये वापस मांगने और पुत्री से अवैध संबंधों के शक पर हत्या की गई।
घटना के खुलासा के लिए जुटी पुलिस के हाथ दूसरे दिन भी कुछ नहीं लगा। सेवानिवृत्त फौजी और उसकी पत्नी के लखनऊ जाने पर पूछताछ नहीं हो सकी। पुलिस के हाथ सेवानिवृत्त फौजी के घर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लगी है। इसमें सुखदेव हाथ में पिस्टल लेकर आक्रामक तरीके से सेवानिवृत्त फौजी के घर में घुसता देखा गया। वहीं, सुखदेव का मोबाइल एप्पल कंपनी का है। उसे खोलने की पुलिस ने कोशिश की, लेकिन मोबाइल नहीं खुला।


०००००००

इन बिंदुओं पर लेकर असमंजस में पुलिस

-पुलिस का मानना है कि अगर सुखदेव की हत्या की गई। तब सेवानिवृत्त फौजी की पत्नी को गोली किसने और क्यों मारी।

-हत्या में पिस्टल सुखदेव का प्रयोग होना बताया गया। सेवानिवृत फौजी बुजुर्ग होने के साथ कमजोर है। उसकी पत्नी भी बुजुर्ग हैं।





०००००००

सेवानिवृत्त फौजी की पत्नी की हालत गंभीर है। इसको लेकर आरोपी दंपती से पूछताछ नहीं हो सकी है। इससे हत्या, आत्महत्या को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। घटना युवती के ही चक्कर में हुई है। फौजी की पत्नी की हालत में कुछ सुधार होने पर पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

प्रतीक दहिया, सीओ

--------------
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed