{"_id":"6948437bbc37cf64c80838f4","slug":"fire-broke-out-during-illegal-gas-refilling-report-filed-against-three-pilibhit-news-c-121-1-lkh1003-150276-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान लगी थी आग, तीन के खिलाफ रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान लगी थी आग, तीन के खिलाफ रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के नौगवां चौराहे के पास घरेलू एलपीजी गैस सिलिंडर से अवैध रिफिलिंग के दौरान ईको वैन में आग लगने के मामले में कार्रवाई की गई है। जांच के बाद पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम और बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जिला पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में तैनात सदर तहसील के पूर्ति निरीक्षक नितिन पटेल ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 19 दिसंबर को कोतवाली पुलिस से सूचना मिली थी कि नौगवां चौराहे के समीप एक ईको वैन में घरेलू गैस सिलिंडर से रिफिलिंग करते समय आग लग गई है।
सूचना पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए गए। इसमें सामने आया कि मोहल्ला बागगुलशेर खां निवासी सौरभ सिंह की दुकान को किराये पर लेकर मोहल्ला कुवरगढ़ निवासी सोनू गुप्ता अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम कर रहा था।
आरोप है कि सोनू घरेलू एलपीजी सिलिंडर खरीदकर वाहनों में रिफिलिंग करता और ऊंचे दामों पर बेचता था। टीम की ओर से दुकान की तलाशी लेने पर वहां से दो भरे हुए घरेलू एलपीजी गैस सिलिंडर, चार छोटे खाली सिलिंडर, मोटर रिफिलर, प्लास्टिक पाइप समेत अन्य उपकरण बरामद हुए।
एक पाइप जला हुआ भी पाया गया। बरामद सभी सामान को कब्जे में लेकर एक गैस एजेंसी पर सुरक्षित रखवा दिया गया। वहीं मौके पर खड़ी ईको वैन में लगे एलपीजी सिलिंडर को भी कब्जे में लेकर पुलिस के सुपुर्द किया गया। वाहन की जांच में सामने आया कि वह थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम जमुनिया निवासी महेंद्र पाल पुत्र देवी राम के नाम से पंजीकृत है। पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी गई। डीएम की अनुमति मिलने के बाद सौरभ सिंह, सोनू गुप्ता और महेंद्र पाल के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम व भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। कोतवाल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
-- -
शहर में अन्य कई स्थानों पर भी खुला खेल
शहर में दर्जनों दुकानें ऐसी हैं जहां अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा है। जोखिम उठाकर वाहनों में घरेलू गैस सिलिंडर से रिफिलिंग की जा रही है। जिम्मेदारों के अंजान बनने से दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं। नौगवां चौराहे पर ईको वैन में आग की घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों के सवाल उठाने पर जिम्मेदार जागे तो लापरवाही भी उजागर हुई। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन हादसों को रोकने के लिए अन्य स्थानों पर चेकिंग आदि नहीं की गई।
Trending Videos
जिला पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में तैनात सदर तहसील के पूर्ति निरीक्षक नितिन पटेल ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 19 दिसंबर को कोतवाली पुलिस से सूचना मिली थी कि नौगवां चौराहे के समीप एक ईको वैन में घरेलू गैस सिलिंडर से रिफिलिंग करते समय आग लग गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए गए। इसमें सामने आया कि मोहल्ला बागगुलशेर खां निवासी सौरभ सिंह की दुकान को किराये पर लेकर मोहल्ला कुवरगढ़ निवासी सोनू गुप्ता अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम कर रहा था।
आरोप है कि सोनू घरेलू एलपीजी सिलिंडर खरीदकर वाहनों में रिफिलिंग करता और ऊंचे दामों पर बेचता था। टीम की ओर से दुकान की तलाशी लेने पर वहां से दो भरे हुए घरेलू एलपीजी गैस सिलिंडर, चार छोटे खाली सिलिंडर, मोटर रिफिलर, प्लास्टिक पाइप समेत अन्य उपकरण बरामद हुए।
एक पाइप जला हुआ भी पाया गया। बरामद सभी सामान को कब्जे में लेकर एक गैस एजेंसी पर सुरक्षित रखवा दिया गया। वहीं मौके पर खड़ी ईको वैन में लगे एलपीजी सिलिंडर को भी कब्जे में लेकर पुलिस के सुपुर्द किया गया। वाहन की जांच में सामने आया कि वह थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम जमुनिया निवासी महेंद्र पाल पुत्र देवी राम के नाम से पंजीकृत है। पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी गई। डीएम की अनुमति मिलने के बाद सौरभ सिंह, सोनू गुप्ता और महेंद्र पाल के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम व भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। कोतवाल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
शहर में अन्य कई स्थानों पर भी खुला खेल
शहर में दर्जनों दुकानें ऐसी हैं जहां अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा है। जोखिम उठाकर वाहनों में घरेलू गैस सिलिंडर से रिफिलिंग की जा रही है। जिम्मेदारों के अंजान बनने से दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं। नौगवां चौराहे पर ईको वैन में आग की घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों के सवाल उठाने पर जिम्मेदार जागे तो लापरवाही भी उजागर हुई। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन हादसों को रोकने के लिए अन्य स्थानों पर चेकिंग आदि नहीं की गई।
