{"_id":"6948431c04f27441e60602e4","slug":"jewellery-recovered-from-two-accused-taken-on-remand-pilibhit-news-c-121-1-lkh1003-150300-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: रिमांड पर लिए गए दो आरोपियों से जेवर किए बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: रिमांड पर लिए गए दो आरोपियों से जेवर किए बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जहानाबाद। गांव रम्पुरा मिश्र में रागिनी ज्वैलर्स पर हुई चोरी की घटना में पुलिस को सफलता मिली है। जहानाबाद पुलिस ने कोर्ट से रिमांड पर लिए गए दो आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए जेवरात बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि 28 अक्तूबर की रात रागिनी ज्वैलर्स में हुई चोरी की वारदात को छह बदमाशों ने अंजाम दिया था। इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। कोतवाली नवाबगंज क्षेत्र के कस्बा निवासी गगन और अंकुश समेत तीन आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। आरोपी गगन को 9 दिसंबर को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी, इस दौरान उससे चोरी के जेवरात बरामद हुए थे। रविवार को जहानाबाद पुलिस ने कोर्ट में सरेंडर किए गए दो अन्य आरोपी नवाबुल और सुमित को रिमांड पर लिया। पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर अमरिया–सितारगंज मार्ग स्थित एक अमरूद के बाग से चोरी के कुछ जेवरात बरामद किए गए। बरामदगी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। संवाद
Trending Videos
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि 28 अक्तूबर की रात रागिनी ज्वैलर्स में हुई चोरी की वारदात को छह बदमाशों ने अंजाम दिया था। इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। कोतवाली नवाबगंज क्षेत्र के कस्बा निवासी गगन और अंकुश समेत तीन आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। आरोपी गगन को 9 दिसंबर को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी, इस दौरान उससे चोरी के जेवरात बरामद हुए थे। रविवार को जहानाबाद पुलिस ने कोर्ट में सरेंडर किए गए दो अन्य आरोपी नवाबुल और सुमित को रिमांड पर लिया। पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर अमरिया–सितारगंज मार्ग स्थित एक अमरूद के बाग से चोरी के कुछ जेवरात बरामद किए गए। बरामदगी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
