{"_id":"697b805ae9f182181d0db91b","slug":"anganwadi-workers-raised-slogans-in-the-protest-raebareli-news-c-101-1-slko1033-149987-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: धरने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: धरने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Thu, 29 Jan 2026 09:14 PM IST
विज्ञापन
रायबरेली में विकास भवन परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना में बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता।
विज्ञापन
रायबरेली। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्री मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को विकास भवन में धरना दिया। महिला कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि मांगों को समय से पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कई विभागों का काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुविधा दे पाने में विभाग नाकाम है। प्रोत्साहन राशि तक समय से नहीं दिया जा रहा है।
धरने में आंनगबाड़ी जिला संयुक्त मोर्चा की जिलाध्यक्ष लीना त्रिपाठी ने कहा कि विभाग ने महिला कर्मचारियों को काफी पहले मोबाइल दिया था। इसमें काफी मोबाइल खराब भी हो गए हैं। रिचार्ज करने की सुविधा भी नहीं दी जा रही है। विभाग लगातार मोबाइल पर काम करने का दबाव बना रहा है। अधिकारियों को समस्या बताते हैं कि वे नया मोबाइल अपने पास से खरीदने का दबाव बनाते हैं। नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय तक नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में काम करने में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बीना सिंह व मंजू सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास अपना स्वयं का काफी काम होने के बाद भी बीएलओ सहित अन्य काम थोपा जा रहा है। धरने में महिला कर्मचारियों ने कहा कि उत्पीड़न किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। काम में एवज में पूरा मानेदय व भुगतान दिया जाए। बाद में सीडीओ को ज्ञापन देकर मांगों को पूरा कराने की मांग की। धरने में राज सुंदरी, स्नेह सिंह, सुनीता त्रिपाठी, अनूप कुमार मिश्रा, विक्रम सिंह, राकेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
धरने में आंनगबाड़ी जिला संयुक्त मोर्चा की जिलाध्यक्ष लीना त्रिपाठी ने कहा कि विभाग ने महिला कर्मचारियों को काफी पहले मोबाइल दिया था। इसमें काफी मोबाइल खराब भी हो गए हैं। रिचार्ज करने की सुविधा भी नहीं दी जा रही है। विभाग लगातार मोबाइल पर काम करने का दबाव बना रहा है। अधिकारियों को समस्या बताते हैं कि वे नया मोबाइल अपने पास से खरीदने का दबाव बनाते हैं। नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय तक नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में काम करने में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीना सिंह व मंजू सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास अपना स्वयं का काफी काम होने के बाद भी बीएलओ सहित अन्य काम थोपा जा रहा है। धरने में महिला कर्मचारियों ने कहा कि उत्पीड़न किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। काम में एवज में पूरा मानेदय व भुगतान दिया जाए। बाद में सीडीओ को ज्ञापन देकर मांगों को पूरा कराने की मांग की। धरने में राज सुंदरी, स्नेह सिंह, सुनीता त्रिपाठी, अनूप कुमार मिश्रा, विक्रम सिंह, राकेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।
