{"_id":"697536cecfcca006d90ccff8","slug":"a-man-was-duped-of-rs-8-lakh-on-the-pretext-of-getting-a-job-in-the-police-sambhal-news-c-204-1-chn1003-126331-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: पुलिस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर आठ लाख की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: पुलिस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर आठ लाख की ठगी
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी। पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर आठ लाख रुपये की ठगी की गई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने एक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जनपद एटा के थाना अलीगंज के राजा का रामपुर के रहने वाले शिवप्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक संभल को दिए शिकायती पत्र दिया था। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी के रिश्तेदार अंकित चौहान निवासी शक्तिनगर चंदौसी जिला संभल में रहते हैं। अंकित चौहान ने स्वयं को क्राइम ब्रांच में एसीपी बता कर नौकरी का लालच दिया। तीन बार नीली बत्ती लगी गाड़ी में वर्ष 2016 में राजा का रामपुर में आए। वह बेरोजगार था, जिससे पत्नी इनकी बातों में आ गई।
पुलिस एसआई भर्ती 2016 सर्वाेच्च न्यायालय में विचाराधीन थी। उसने परीक्षा दी थी। पीड़ित ने बताया कि अंकित चौहान ने 13 लाख रुपये मांगे। उसने पांच लाख रुपये पत्नी के खाते से और दो लाख 90 हजार रुपये अपने खाते से ट्रांसफर कर दिए। कुल सात लाख 90 हजार रुपये दिए। न्यायालय का फैसला आने के बाद भी दूसरी सूची में नाम आने का झांसा देते रहे। काफी समय तक जब नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी।
अंकित चौहान ने 15 मई 2025 को पांच लाख का चेक पत्नी के नाम और दो लाख 90 हजार का चेक उसके नाम से दिए, लेकिन खाते में रकम न होने से चेकों का भुगतान नहीं हो सका। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अंकित चौहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल अनुज कुमार चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
जनपद एटा के थाना अलीगंज के राजा का रामपुर के रहने वाले शिवप्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक संभल को दिए शिकायती पत्र दिया था। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी के रिश्तेदार अंकित चौहान निवासी शक्तिनगर चंदौसी जिला संभल में रहते हैं। अंकित चौहान ने स्वयं को क्राइम ब्रांच में एसीपी बता कर नौकरी का लालच दिया। तीन बार नीली बत्ती लगी गाड़ी में वर्ष 2016 में राजा का रामपुर में आए। वह बेरोजगार था, जिससे पत्नी इनकी बातों में आ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस एसआई भर्ती 2016 सर्वाेच्च न्यायालय में विचाराधीन थी। उसने परीक्षा दी थी। पीड़ित ने बताया कि अंकित चौहान ने 13 लाख रुपये मांगे। उसने पांच लाख रुपये पत्नी के खाते से और दो लाख 90 हजार रुपये अपने खाते से ट्रांसफर कर दिए। कुल सात लाख 90 हजार रुपये दिए। न्यायालय का फैसला आने के बाद भी दूसरी सूची में नाम आने का झांसा देते रहे। काफी समय तक जब नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी।
अंकित चौहान ने 15 मई 2025 को पांच लाख का चेक पत्नी के नाम और दो लाख 90 हजार का चेक उसके नाम से दिए, लेकिन खाते में रकम न होने से चेकों का भुगतान नहीं हो सका। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अंकित चौहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल अनुज कुमार चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
