{"_id":"69753627ce9e3ba5450154ea","slug":"the-body-of-the-only-constable-brother-of-five-sisters-was-found-hanging-in-the-government-quarters-sambhal-news-c-204-1-chn1003-126319-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: पांच बहनों के इकलौते कांस्टेबल भाई का सरकारी क्वार्टर में लटका मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: पांच बहनों के इकलौते कांस्टेबल भाई का सरकारी क्वार्टर में लटका मिला शव
विज्ञापन
विज्ञापन
गुन्नौर। कोतवाली परिसर में बने सरकारी क्वार्टर में कांस्टेबल का शव फंदे पर लटका मिला। दूधिया के पहुंचने पर मामले की जानकारी हुई। कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए पुलिसकर्मियों ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिपाही पांच बहनों के बीच इकलौता भाई था।
जिला शाहजहांपुर के थाना कांठ निवासी कांस्टेबल आशीष वर्मा वर्ष 2023 में ही मृतक आश्रित में लगा था। उनकी तैनाती दो साल से गुन्नौर कोतवाली में चल रही थी। वह कोतवाली परिसर में ही बने सरकारी क्वार्टर में रहते थे और अविवाहित थे। शुक्रवार देर शाम को दूधिया दूध देने के लिए जब आशीष के कमरे पर पहुंचा। कई बार आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। उसने दरवाजे भी पीटा मगर अंदर से बंद था।
दूधिये ने पुलिसकर्मियों को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने पीछे खिड़की से झांक कर देखा तो आशीष का शव कपड़े सुखाने वाली रस्सी के फंदे पर लटका था। ये देख साथी पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह दरवाजा तोड़ा और शव को फंदे से नीचे उतारा।
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मलिक ने बताया कि शुक्रवार देर शाम सिपाही की मौत की जानकारी मिली तो परिजनों को अवगत करा दिया गया। परिजन रात में आ गए थे।
-- -- -- --
सिपाही का शव देख बिलख पड़े परिजन
गुन्नौर। सिपाही आशीष वर्मा की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन शव देख कर बिलख पड़े। मां कमला देवी ने बताया कि आशीष पांच बहनों में सबसे बड़ा था। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, जबकि चार बहनें अविवाहित हैं। सोमवार को परिवार बहन के लिए रिश्ता देखने बाहर गया था, लेकिन लड़का पसंद नहीं आया। एक दिन घर पर रुकने के बाद मंगलवार को आशीष वापस गुन्नौर कोतवाली आ गया था। उन्होंने बताया कि आशीष अविवाहित था और बृहस्पतिवार की शाम को आशीष लगातार यही कह रहा था कि जब तक बहन की शादी नहीं हो जाती, वह अपनी शादी नहीं करेगा।
-- -- --
मृतक आश्रित में हुई थी आशीष की भर्ती
परिजनों ने बताया कि आशीष के दादाजी इतवारी लाल पुलिस सेवा में थे। उनके स्थान पर बेटे रघुवीर की नियुक्ति हुई थी। वर्ष 2018 में पिता रघुवीर का निधन हो गया, जिसके बाद अनुकंपा के आधार पर वर्ष 2023 में आशीष की पुलिस विभाग में भर्ती हुई।
-- -- -- --
सिपाही का शव मिला है। मौके पर छानबीन के दौरान ऐसा कुछ नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या प्रतीत हो। प्रथम दृश्यता हार्टअटैक से मौत होना प्रतीत हो रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।
-आलोक सिद्धू, सीओ, गुन्नौर।
Trending Videos
जिला शाहजहांपुर के थाना कांठ निवासी कांस्टेबल आशीष वर्मा वर्ष 2023 में ही मृतक आश्रित में लगा था। उनकी तैनाती दो साल से गुन्नौर कोतवाली में चल रही थी। वह कोतवाली परिसर में ही बने सरकारी क्वार्टर में रहते थे और अविवाहित थे। शुक्रवार देर शाम को दूधिया दूध देने के लिए जब आशीष के कमरे पर पहुंचा। कई बार आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। उसने दरवाजे भी पीटा मगर अंदर से बंद था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूधिये ने पुलिसकर्मियों को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने पीछे खिड़की से झांक कर देखा तो आशीष का शव कपड़े सुखाने वाली रस्सी के फंदे पर लटका था। ये देख साथी पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह दरवाजा तोड़ा और शव को फंदे से नीचे उतारा।
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मलिक ने बताया कि शुक्रवार देर शाम सिपाही की मौत की जानकारी मिली तो परिजनों को अवगत करा दिया गया। परिजन रात में आ गए थे।
सिपाही का शव देख बिलख पड़े परिजन
गुन्नौर। सिपाही आशीष वर्मा की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन शव देख कर बिलख पड़े। मां कमला देवी ने बताया कि आशीष पांच बहनों में सबसे बड़ा था। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, जबकि चार बहनें अविवाहित हैं। सोमवार को परिवार बहन के लिए रिश्ता देखने बाहर गया था, लेकिन लड़का पसंद नहीं आया। एक दिन घर पर रुकने के बाद मंगलवार को आशीष वापस गुन्नौर कोतवाली आ गया था। उन्होंने बताया कि आशीष अविवाहित था और बृहस्पतिवार की शाम को आशीष लगातार यही कह रहा था कि जब तक बहन की शादी नहीं हो जाती, वह अपनी शादी नहीं करेगा।
मृतक आश्रित में हुई थी आशीष की भर्ती
परिजनों ने बताया कि आशीष के दादाजी इतवारी लाल पुलिस सेवा में थे। उनके स्थान पर बेटे रघुवीर की नियुक्ति हुई थी। वर्ष 2018 में पिता रघुवीर का निधन हो गया, जिसके बाद अनुकंपा के आधार पर वर्ष 2023 में आशीष की पुलिस विभाग में भर्ती हुई।
सिपाही का शव मिला है। मौके पर छानबीन के दौरान ऐसा कुछ नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या प्रतीत हो। प्रथम दृश्यता हार्टअटैक से मौत होना प्रतीत हो रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।
-आलोक सिद्धू, सीओ, गुन्नौर।
