{"_id":"697536fbacb636460c09a747","slug":"a-report-has-been-filed-against-three-people-including-the-husband-for-dowry-death-sambhal-news-c-204-1-chn1011-126325-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: दहेज हत्या में पति सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: दहेज हत्या में पति सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
धनारी। बंदरई कमालगढ़ में अपने कमरे में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता के भाई ने मृतका के पति सहित तीन ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाया है। भाई की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कैला देवी के गांव ततारपुर निवासी देवपाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी बहन प्रवेश की शादी 14 अप्रैल 2024 में अवधेश निवासी बंदरई कमालगढ़ थाना धनारी के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी की गई थी। शादी के बाद प्रवेश को उसकी सास मौहरकली, जेठ बृजेश, पति अवधेश द्वारा दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। दो माह पूर्व भैंस व वॉशिंग मशीन की मांग की गई थी। इस पर भैंस तो दे दी, लेकिन वॉशिंग मशीन नहीं दे पाए।
एक महीने पहले प्रवेश ने पुत्री को जन्म दिया। इसी बात को लेकर वह उसे कटाक्ष करते हुए प्रताड़ित करने लगे। दहेज की मांग लगातार बढ़ती रही। प्रवेश के पति, सास, जेठ ने एक राय होकर हत्या कर दी। देवपाल ने बताया कि 22 जनवरी की सुबह 5.30 बजे उसके फोन पर मिस कॉल आई तो उसी समय बैक काल की, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया।
उसके बाद अवधेश के मामा का फोन आया कि तुम्हारी बहन की मौत हो गई है। परिजनों के साथ अपनी बहन के यहां बंदरई कमालगढ़ पहुंचा तो बहन का शव जमीन पर पड़ा था और ससुराल वाले घर से फरार थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मृतका के भाई की ओर से केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
Trending Videos
कैला देवी के गांव ततारपुर निवासी देवपाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी बहन प्रवेश की शादी 14 अप्रैल 2024 में अवधेश निवासी बंदरई कमालगढ़ थाना धनारी के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी की गई थी। शादी के बाद प्रवेश को उसकी सास मौहरकली, जेठ बृजेश, पति अवधेश द्वारा दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। दो माह पूर्व भैंस व वॉशिंग मशीन की मांग की गई थी। इस पर भैंस तो दे दी, लेकिन वॉशिंग मशीन नहीं दे पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक महीने पहले प्रवेश ने पुत्री को जन्म दिया। इसी बात को लेकर वह उसे कटाक्ष करते हुए प्रताड़ित करने लगे। दहेज की मांग लगातार बढ़ती रही। प्रवेश के पति, सास, जेठ ने एक राय होकर हत्या कर दी। देवपाल ने बताया कि 22 जनवरी की सुबह 5.30 बजे उसके फोन पर मिस कॉल आई तो उसी समय बैक काल की, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया।
उसके बाद अवधेश के मामा का फोन आया कि तुम्हारी बहन की मौत हो गई है। परिजनों के साथ अपनी बहन के यहां बंदरई कमालगढ़ पहुंचा तो बहन का शव जमीन पर पड़ा था और ससुराल वाले घर से फरार थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मृतका के भाई की ओर से केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
