{"_id":"69753673777533e15300f669","slug":"the-father-of-the-pcs-officer-appealed-for-the-removal-of-the-kiosk-placed-in-front-of-the-house-sambhal-news-c-204-1-chn1001-126341-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: पीसीएस अधिकारी के पिता ने घर के सामने रखे खोखे को हटवाने की लगाई गुहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: पीसीएस अधिकारी के पिता ने घर के सामने रखे खोखे को हटवाने की लगाई गुहार
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी। नगर के मोहल्ला खुर्जा गेट निवासी मदन लाल ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर घर के सामने रखे खोखा को हटवाने की गुहार लगाई है।
डीएम को भेजे पत्र में पीड़ित ने बताया है कि वह दूरदर्शन विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी है और उनके बेटे अनुपम कुमार वर्तमान में जिला अलीगढ़ में पीसीएस अधिकारी है। पीड़ित ने बताया कि मोहल्ले के ही एक युवक ने उसके घर के बाहर नाले पर अपना खोखा रख लिया है। उसके खोखे को देखकर अन्य लोग भी खोखा रखने की कह रहे हैं। अगर ऐसा हुआ, तो पूरा नाला बंद हो जाएगा और सफाई व्यवस्था चरमरा जाएगी।
पीड़ित का आरोप है कि मोहल्ले का युवक घर के सामने रखे अपने खोखे पर सूअर का मीट बिकवाना चाहता है। इससे उसके बच्चों पर गलत असर पड़ेगा। युवक और उसके परिवार के लोग दबंग प्रवृत्ति के लोग है। वे आए दिन मोहल्ले में किसी न किसी से झगड़ा करते हैं। पहले भी एसडीएम ने पुलिस बल की शिकायत से खोखे हटवाए थे। लेकिन फिर से नाले पर खोखे रखवाने से सफाई व्यवस्था बधित हो गई है। पत्र में पीड़ित ने खोखा हटवाने की डीएम से गुहार लगाई। संवाद
Trending Videos
डीएम को भेजे पत्र में पीड़ित ने बताया है कि वह दूरदर्शन विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी है और उनके बेटे अनुपम कुमार वर्तमान में जिला अलीगढ़ में पीसीएस अधिकारी है। पीड़ित ने बताया कि मोहल्ले के ही एक युवक ने उसके घर के बाहर नाले पर अपना खोखा रख लिया है। उसके खोखे को देखकर अन्य लोग भी खोखा रखने की कह रहे हैं। अगर ऐसा हुआ, तो पूरा नाला बंद हो जाएगा और सफाई व्यवस्था चरमरा जाएगी।
पीड़ित का आरोप है कि मोहल्ले का युवक घर के सामने रखे अपने खोखे पर सूअर का मीट बिकवाना चाहता है। इससे उसके बच्चों पर गलत असर पड़ेगा। युवक और उसके परिवार के लोग दबंग प्रवृत्ति के लोग है। वे आए दिन मोहल्ले में किसी न किसी से झगड़ा करते हैं। पहले भी एसडीएम ने पुलिस बल की शिकायत से खोखे हटवाए थे। लेकिन फिर से नाले पर खोखे रखवाने से सफाई व्यवस्था बधित हो गई है। पत्र में पीड़ित ने खोखा हटवाने की डीएम से गुहार लगाई। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
