{"_id":"69753682f87c765ff00653c6","slug":"open-damaged-drains-and-broken-roads-pose-a-problem-sambhal-news-c-204-1-chn1003-126326-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: खुला-क्षतिग्रस्त नाला और उखड़ी सड़कें बनी समस्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: खुला-क्षतिग्रस्त नाला और उखड़ी सड़कें बनी समस्या
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी। नगर पालिका के वार्ड नंबर 12 में जाट कॉलोनी, कबीर गली, सीकरी गेट आदि मोहल्ले शामिल हैं। शनिवार को जब वार्ड का भ्रमण किया गया तो काफी समस्याएं सामने आईं।
यहां सबसे बड़ी समस्या कबीर गली के बाहर से होकर जा रहे नाले की है। नाला खुला है। साथ ही नाले की पुलिया पर दोनों ओर ओट नहीं लगी है। अगस्त 2025 में गणेश मेला में ड्यूटी पर जा रहे सिपाही की नाले में डूब कर मौत हो गई थी।
घटना से पूर्व मूसलाधार बारिश होकर चुकी थी। नाले के पानी पुलिया के लेबल पर आ गया था। जिससे बाहर से ड्यूटी पर आए सिपाही को पुलिया का अंदाजा नहीं हुआ था।
घटना के बाद डीएम और एसपी ने मौका मुआयना कर पालिका को नाले को ढकने व पुलिया पर ओट लगाने के निर्देश दिए थे। वहीं पिछले वर्ष यहीं नाले को अतिक्रमण मुक्त किया गया था। अभी तक क्षतिग्रस्त नाला भी ठीक नहीं हुआ है। वहीं करीब गली का हाल जाने तो वहां खाली प्लाट तालाब में तब्दील हो गए हैं। हालांकि हाल ही में यहां इंटरलॉकिंग सड़क बनाई गई है लेकिन आधी सड़क अभी पड़ने से रह गई है।
Trending Videos
यहां सबसे बड़ी समस्या कबीर गली के बाहर से होकर जा रहे नाले की है। नाला खुला है। साथ ही नाले की पुलिया पर दोनों ओर ओट नहीं लगी है। अगस्त 2025 में गणेश मेला में ड्यूटी पर जा रहे सिपाही की नाले में डूब कर मौत हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना से पूर्व मूसलाधार बारिश होकर चुकी थी। नाले के पानी पुलिया के लेबल पर आ गया था। जिससे बाहर से ड्यूटी पर आए सिपाही को पुलिया का अंदाजा नहीं हुआ था।
घटना के बाद डीएम और एसपी ने मौका मुआयना कर पालिका को नाले को ढकने व पुलिया पर ओट लगाने के निर्देश दिए थे। वहीं पिछले वर्ष यहीं नाले को अतिक्रमण मुक्त किया गया था। अभी तक क्षतिग्रस्त नाला भी ठीक नहीं हुआ है। वहीं करीब गली का हाल जाने तो वहां खाली प्लाट तालाब में तब्दील हो गए हैं। हालांकि हाल ही में यहां इंटरलॉकिंग सड़क बनाई गई है लेकिन आधी सड़क अभी पड़ने से रह गई है।
