{"_id":"6765249b2074d56782062846","slug":"administration-action-against-sp-mp-ziaur-rahman-barq-continues-bulldozer-runs-on-encroachment-outside-house-i-2024-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ प्रशासन का एक्शन जारी, घर के बाहर अतिक्रमण पर चला बुलडोजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ प्रशासन का एक्शन जारी, घर के बाहर अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
अमर उजाला नेटवर्क, संभल
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 20 Dec 2024 01:33 PM IST
सार
सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज करने के बाद शुक्रवार को उनके घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला। नगर निगम ने घर के बाहर नालियों पर किया गया अतिक्रमण ध्वस्त किया है। इस दौरान बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद रहा।
विज्ञापन
संभल में प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिला प्रशासन ने बीते 24 घंटों में उनके खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई की हैं। गुरुवार को बिजली चोरी का मामला सामने आने के बाद शुक्रवार को उनके घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
सांसद पर बिजली चोरी का केस दर्ज करते हुए 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि सांसद और पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से लगे दो मीटरों की एमआरआई जांच में गड़बड़ी पाई गई।
नों मीटरों से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी की गई थी। मंगलवार को स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद जांच में गड़बड़ी का खुलासा हुआ।शुक्रवार को नगर निगम ने सपा सांसद के घर के बाहर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नाली पर बनी सीढ़ियां और स्लैब तोड़ दिए।
प्रशासन ने बताया कि यह निर्माण बिना नक्शा पास कराए किया गया था। कार्रवाई के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही और ड्रोन से निगरानी की गई। सांसद के पिता पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
इन कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि जियाउर्रहमान बर्क प्रशासन के निशाने पर हैं। बिजली चोरी के मामले में भारी जुर्माना और अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने से उनके लिए मुश्किलें और बढ़ गई हैं। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई नियमों का पालन करते हुए की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी।