चंदौसी। किरन सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से बृहस्पतिवार को श्री गीता सत्संग भवन में तुलसी दिवस मनाया गया। ग्रुप के सदस्यों ने पहले तुलसी मां का भव्य शृंगार किया और फिर संयुक्त रूप से मां तुलसी की आरती उतारी।
इस अवसर पर ग्रुप की अध्यक्ष डॉ. नीलम वार्ष्णेय ने बताया कि मां तुलसी का पौधा एक साक्षात देवी का रूप है और हमें सुबह उठकर मां तुलसी की आराधना करनी चाहिए। पुराणों के अनुसार जिस घर में तुलसी पौधे का पूजन होता है। उस घर में सुख-शांति, वैभव-समृद्धि बनी रहती है।
तुलसी का पौधा औषधि का कार्य करता है। इसकी पत्तियों के सेवन से सर्दी जुकाम बुखार आदि रोग दूर होते हैं। कार्यक्रम में इंदू अग्रवाल, रूबी वाष्र्णेय, निधि अग्रवाल, रानी, मोनिका, मीरा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, गुंजन वार्ष्णेय, प्रतिभा अग्रवाल मौजूद रहे।

चंदौसी में तुलसी दिवस मनाते किरन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य: स्रोत - आयोजक

चंदौसी में तुलसी दिवस मनाते किरन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य: स्रोत - आयोजक