{"_id":"694da01001bd7f6a870a7034","slug":"remembering-lord-jesus-children-mesmerized-with-cultural-presentation-sambhal-news-c-204-1-chn1003-125516-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: प्रभु यीशु को किया याद, बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से मनमोहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: प्रभु यीशु को किया याद, बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से मनमोहा
विज्ञापन
चंदौसी में क्रिसमस पर जगमगाता मैथोडिस्ट चर्च व भीड़ भाड़। संवाद
विज्ञापन
चंदौसी। सुभाष रोड स्थित मैथोडिस्ट चर्च में क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया। समाज के लोगों ने प्रभु यीशु को याद किया तो बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
चर्च के पास्टर इंचार्ज पादरी डैनिएल मसीह ने कहा कि हजारों साल पहले प्रभु यीशु के आगमन की भविष्यवाणी की गई थी। सामवेद की सहस्रावलि में भी यह वर्णित है। उन्होंने कहा कि अज्ञानता, अंहकार में यह संसार लिप्त है। प्रभु यीशु मसीह के जन्म के साथ इन सभी समस्याओं का समाधान अपेक्षित है। जिससे मनुष्यों को अपने हृदय रूपी चरनी में प्रभु यीशु मसीह को जन्म लेने देने की आज सबसे ज्यादा आवश्यकता है।
इस अवसर पर चर्च की कमेटी ने चर्च के बुजुर्ग सनी मोहन, हनी मोहन, बलवीर सिंह, पीएच लाल, सुनहरी नाथ व बट्टू लाल प्रबुद्ध जनों का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। दूसरी ओर ड्रीमा लाल ने चर्च द्वारा ज्ञान वर्धक परीक्षा आयोजित की। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।
क्रिसमस आराधना में पूर्व पास्टर आशुतोष ने सभी को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दीं। विक्टर, बेबी क्रिस्टीना व सृष्टि ने विशेष गीतों की प्रस्तुति दी तथा फ्रेंको, अभिषेक मोनू, विशाल आदि ने चर्च क्वायर का भव्य संचालन किया। इस अवसर पर विक्रम मोहन, विशाल मैकडोनल, सोनिया पाल, सुनील पाल, राखी, विशाल, गीता, सुरेश डीन आदि का सहयोग रहा।
Trending Videos
चर्च के पास्टर इंचार्ज पादरी डैनिएल मसीह ने कहा कि हजारों साल पहले प्रभु यीशु के आगमन की भविष्यवाणी की गई थी। सामवेद की सहस्रावलि में भी यह वर्णित है। उन्होंने कहा कि अज्ञानता, अंहकार में यह संसार लिप्त है। प्रभु यीशु मसीह के जन्म के साथ इन सभी समस्याओं का समाधान अपेक्षित है। जिससे मनुष्यों को अपने हृदय रूपी चरनी में प्रभु यीशु मसीह को जन्म लेने देने की आज सबसे ज्यादा आवश्यकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर चर्च की कमेटी ने चर्च के बुजुर्ग सनी मोहन, हनी मोहन, बलवीर सिंह, पीएच लाल, सुनहरी नाथ व बट्टू लाल प्रबुद्ध जनों का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। दूसरी ओर ड्रीमा लाल ने चर्च द्वारा ज्ञान वर्धक परीक्षा आयोजित की। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।
क्रिसमस आराधना में पूर्व पास्टर आशुतोष ने सभी को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दीं। विक्टर, बेबी क्रिस्टीना व सृष्टि ने विशेष गीतों की प्रस्तुति दी तथा फ्रेंको, अभिषेक मोनू, विशाल आदि ने चर्च क्वायर का भव्य संचालन किया। इस अवसर पर विक्रम मोहन, विशाल मैकडोनल, सोनिया पाल, सुनील पाल, राखी, विशाल, गीता, सुरेश डीन आदि का सहयोग रहा।
