{"_id":"694d9fe8ff1bb8772902062d","slug":"krishna-janmashtami-was-celebrated-with-great-pomp-and-show-devotees-rejoiced-at-the-greetings-sambhal-news-c-204-1-chn1001-125504-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव, बधाइयों पर झूमे श्रद्धालु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव, बधाइयों पर झूमे श्रद्धालु
विज्ञापन
चंदौसी के बगिया वाली मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा के दौरान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाते श्रद्धालु: स
विज्ञापन
चंदौसी। सीता रोड के बगिया वाली मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में जन्मोत्सव की बधाइयों के साथ भक्त भाव-विभोर होकर नृत्य करते हुए झूम उठे। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। इस दौरान श्रद्धालु श्रीकृष्ण भक्ति में डूबे नजर आए।
कथा के चौथे दिन यजमान के रूप में गिरीश बंधु, प्रियंका शर्मा, आदर्श बंधु और रेनू शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान का पूजन किया, जिसके पश्चात श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान कथा वाचक ऋतुपर्ण कृष्ण ने समुद्र मंथन की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि यह प्रसंग हमें शिक्षा देता है कि जो लोग भगवान के विपरीत आचरण करते हैं, उन्हें कुछ भी प्राप्त नहीं होता।
भगवान से प्रेरणा लेकर किए गए कर्मों से ही अमृत की प्राप्ति संभव है। कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का मनोहारी वर्णन किया गया। इस अवसर पर भगवान कृष्ण की सुंदर झांकी निकाली गई, जिसका विधिवत पूजन किया गया। जन्मोत्सव की बधाइयों के साथ श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर होकर झूम उठे और नृत्य करने लगे।
कार्यक्रम के समापन पर माखन-मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर अभिनव शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, कमल गुप्ता, मनीष शर्मा, भावना शर्मा, अंशु वार्ष्णेय, लक्ष्मी विनोद, राजेश, किरण, दिव्या, मानव शर्मा, लक्ष्य शर्मा, ध्रुव शर्मा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कथा के चौथे दिन यजमान के रूप में गिरीश बंधु, प्रियंका शर्मा, आदर्श बंधु और रेनू शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान का पूजन किया, जिसके पश्चात श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान कथा वाचक ऋतुपर्ण कृष्ण ने समुद्र मंथन की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि यह प्रसंग हमें शिक्षा देता है कि जो लोग भगवान के विपरीत आचरण करते हैं, उन्हें कुछ भी प्राप्त नहीं होता।
विज्ञापन
विज्ञापन
भगवान से प्रेरणा लेकर किए गए कर्मों से ही अमृत की प्राप्ति संभव है। कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का मनोहारी वर्णन किया गया। इस अवसर पर भगवान कृष्ण की सुंदर झांकी निकाली गई, जिसका विधिवत पूजन किया गया। जन्मोत्सव की बधाइयों के साथ श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर होकर झूम उठे और नृत्य करने लगे।
कार्यक्रम के समापन पर माखन-मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर अभिनव शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, कमल गुप्ता, मनीष शर्मा, भावना शर्मा, अंशु वार्ष्णेय, लक्ष्मी विनोद, राजेश, किरण, दिव्या, मानव शर्मा, लक्ष्य शर्मा, ध्रुव शर्मा आदि मौजूद रहे।
