चंदौसी में शनिवार की रात अमर उजाला और आई जनरेशन माॅल की ओर से आयोजित सुर संध्या कार्यक्रम में हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार ने अपने गाने बावन गज का दामन पहर मटक के चालूंगी और ऊंची हवेली और डीजे पर नांचूगी आदि गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। देर रात तक हरियाणवी गानों पर युवा थिरकते नजर आए।
चंदाैसी में सुर संध्या कार्यक्रम: बावन गज का दामन.. सुनकर युवाओं में जोश, जमकर मचा धमाल, देखें लाइव तस्वीरें
संवाद न्यूज एजेंसी, चंदौसी (संभल)
Updated Sun, 22 Dec 2024 01:55 AM IST
सार
चंदौसी में अमर उजाला और आई जनरेशन मॉल की तरफ आयोजित सुर संध्या कार्यक्रम में हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। डीएम राजेंद्र पैंसिया ने सहयोगियों व बच्चों को सम्मानित किया।
विज्ञापन

