{"_id":"6566f9389088bfd4cf090225","slug":"priest-died-buried-his-dead-body-at-home-and-made-a-mausoleum-2023-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal: पुजारी का हुआ निधन, घर में ही शव दफना कर बनाई समाधि; चंदौसी की पंचशील कॉलोनी का मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal: पुजारी का हुआ निधन, घर में ही शव दफना कर बनाई समाधि; चंदौसी की पंचशील कॉलोनी का मामला
अमर उजाला नेटवर्क, संभल
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 29 Nov 2023 02:11 PM IST
विज्ञापन
मृत्यु
- फोटो : istock
विज्ञापन
संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र की पंचशील कॉलोनी में एक व्यक्ति के निधन के बाद शव घर में ही दफना देने की चौंकाने वाली घटना हुई है। पुजारी के नाम से लोकप्रिय 65 वर्षीय यह शख्स झाड़-फूंक से लोगों का इलाज करता था।
Trending Videos
आसपास के लोगों ने बताया कि पुजारी ने अपने घर में ही एक मंदिर बना रखा है। उसी मंदिर पर वह लोगों का झाड़-फूंक से इलाज करता था। इलाज कराने के लिए रोजाना लोग उस घर में पहुंचते थे। मंगलवार सुबह पुजारी का निधन हो गया। इस जानकारी पर नजदीक के लोग शोक जताने के लिहाज से पहुंचे लेकिन परिजनों ने गोलमोल बातें करके सभी को लौटा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताते हैं कि बाद में घर में बने मंदिर के पास ही शव दफन करके समाधि बना दी। जब इस बात की चर्चा फैली तो दोपहर में पुलिसकर्मी पंचशील कॉलोनी में पहुंचे। पुलिस का कहना है कि कॉलोनी में किसी ने इसकी शिकायत नहीं की तो सिपाही लौट आए।
दूसरी ओर सीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने पुलिस द्वारा ऐसी कोई जानकारी न देने की बात कही है। उनका कहना है कि जांच कराके उचित कार्रवाई का जाएगी।