सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   Sambhal News: digging work of stepwell stopped for month, DM and SP arrived to see cracks in well site

Sambhal News: बावड़ी की खोदाई का काम एक माह से बंद, कुआं स्थल पर पड़ी दरारें देखने पहुंचे डीएम और एसपी

संवाद न्यूज एजेंसी, चंदाैसी Published by: विमल शर्मा Updated Sat, 01 Feb 2025 06:34 PM IST
सार

चंदौसी में एक माह से बंद बावड़ी की खोदाई जल्द शुरू होने की उम्मीद है। डीएम राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने निरीक्षण कर मरम्मत और टीन शेड लगाने के निर्देश दिए। एएसआई की टीम संरक्षित खोदाई कर बावड़ी को पर्यटन स्थल बनाने का प्रयास करेगी। 

विज्ञापन
Sambhal News: digging work of stepwell stopped for month, DM and SP arrived to see cracks in well site
बावड़ी का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम और एसपी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चंदौसी में एक माह से बंद बावड़ी को पूरी तरह से अस्तित्व में लाने के लिए खोदाई का कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है। शनिवार को डीएम राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बावड़ी पहुंच कर मौका मुआयना किया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने कहा कि बावड़ी की दूसरी मंजिल पर बने पिलर में दरारें मिली हैं।

Trending Videos


जिनकी मरम्मत के बाद एएसआई के संरक्षण खोदाई का कार्य किया जाएगा। वहीं बावड़ी को बारिश के पानी से बचाव के लिए टीन शेड लगाने का कार्य पालिका द्वारा जल्द शुरू किया जाएगा। प्रयास रहेगा कि बावड़ी को सुंदर पर्यटन स्थल बनाया जा सके। बावड़ी की खोदाई का कार्य दो जनवरी को कुआं स्थल से गैस निकलने के कारण बंद कर दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


तीसवें दिन शुक्रवार को एएसआई की टीम ने मौके पर पहुंच कर बावड़ी का निरीक्षण कर पैमाइश की थी। शनिवार की दोपहर डेढ़ बजे करीब तहसील समाधान दिवस में आए डीएम राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई बावड़ी पहुंचे। साथ ही कार्यवाहक ईओ/एसडीएम निधि पटेल और पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय भी थीं।

डीएम और एसपी ने बावड़ी में उतर कर मौका मुआयना किया। बावड़ी की दीवारें और पिलर चेक किए। इस दौरान दूसरी मंजिल पर पिलर में दरारें मिलीं। इस दौरान उन्होंने एसडीएम व पालिकाध्यक्ष को बावड़ी को ढकने के लिए टीन शेड लगाने के निर्देश दिए। करीब आधे घंटा के निरीक्षण के बाद वह वापस लौट गए।

गनेशपुर मनोकामना मंदिर को लेकर जांच जारी

चंदौसी से चार किलोमीटर दूर गांव गनेशपुर स्थित मनोकामना मंदिर और कुंड के मामले में जांच जारी है। डीएम राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि मनोकामना मंदिर की खेती की भूमि को लेकर जांच की जा रही है। एसओसी और एसडीएम द्वारा जांच कराई जा रही है। इस मामले में कुछ को नोटिस भी दिए गए हैं। जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed