{"_id":"679e1bc3aca910aaeb05a8d9","slug":"sambhal-news-digging-work-of-stepwell-stopped-for-month-dm-and-sp-arrived-to-see-cracks-in-well-site-2025-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: बावड़ी की खोदाई का काम एक माह से बंद, कुआं स्थल पर पड़ी दरारें देखने पहुंचे डीएम और एसपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: बावड़ी की खोदाई का काम एक माह से बंद, कुआं स्थल पर पड़ी दरारें देखने पहुंचे डीएम और एसपी
संवाद न्यूज एजेंसी, चंदाैसी
Published by: विमल शर्मा
Updated Sat, 01 Feb 2025 06:34 PM IST
सार
चंदौसी में एक माह से बंद बावड़ी की खोदाई जल्द शुरू होने की उम्मीद है। डीएम राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने निरीक्षण कर मरम्मत और टीन शेड लगाने के निर्देश दिए। एएसआई की टीम संरक्षित खोदाई कर बावड़ी को पर्यटन स्थल बनाने का प्रयास करेगी।
विज्ञापन
बावड़ी का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम और एसपी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
चंदौसी में एक माह से बंद बावड़ी को पूरी तरह से अस्तित्व में लाने के लिए खोदाई का कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है। शनिवार को डीएम राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बावड़ी पहुंच कर मौका मुआयना किया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने कहा कि बावड़ी की दूसरी मंजिल पर बने पिलर में दरारें मिली हैं।
Trending Videos
जिनकी मरम्मत के बाद एएसआई के संरक्षण खोदाई का कार्य किया जाएगा। वहीं बावड़ी को बारिश के पानी से बचाव के लिए टीन शेड लगाने का कार्य पालिका द्वारा जल्द शुरू किया जाएगा। प्रयास रहेगा कि बावड़ी को सुंदर पर्यटन स्थल बनाया जा सके। बावड़ी की खोदाई का कार्य दो जनवरी को कुआं स्थल से गैस निकलने के कारण बंद कर दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीसवें दिन शुक्रवार को एएसआई की टीम ने मौके पर पहुंच कर बावड़ी का निरीक्षण कर पैमाइश की थी। शनिवार की दोपहर डेढ़ बजे करीब तहसील समाधान दिवस में आए डीएम राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई बावड़ी पहुंचे। साथ ही कार्यवाहक ईओ/एसडीएम निधि पटेल और पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय भी थीं।
डीएम और एसपी ने बावड़ी में उतर कर मौका मुआयना किया। बावड़ी की दीवारें और पिलर चेक किए। इस दौरान दूसरी मंजिल पर पिलर में दरारें मिलीं। इस दौरान उन्होंने एसडीएम व पालिकाध्यक्ष को बावड़ी को ढकने के लिए टीन शेड लगाने के निर्देश दिए। करीब आधे घंटा के निरीक्षण के बाद वह वापस लौट गए।
गनेशपुर मनोकामना मंदिर को लेकर जांच जारी
चंदौसी से चार किलोमीटर दूर गांव गनेशपुर स्थित मनोकामना मंदिर और कुंड के मामले में जांच जारी है। डीएम राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि मनोकामना मंदिर की खेती की भूमि को लेकर जांच की जा रही है। एसओसी और एसडीएम द्वारा जांच कराई जा रही है। इस मामले में कुछ को नोटिस भी दिए गए हैं। जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।